
RRB NTPC Exam Protest: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित एनटीपीसी के परीक्षा परिणाम को लेकर पिछले 3 दिनों से चल रहे आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने तमाम रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है. पूर्व मध्य रेल के दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी क्रम मे डीडीयू जंक्शन, सासाराम, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद सहित डिवीजन के अन्य सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान समय में हालात सामान्य हैं. लेकिन एहतियात के तौर पर रेलवे स्टेशनों और रेलवे यार्ड की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और फोर्स तैनात कर दी गई है. ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
गौरतलब है कि आरआरबी द्वारा आयोजित एनटीपीसी के परीक्षा के परिणामों को लेकर परीक्षार्थियों ने पटना, आरा, जहानाबाद सहित गया और प्रयागराज में जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान परीक्षार्थियों द्वारा ट्रेनों में तोड़ फोड़ और आग भी लगाई गई थी. प्रदर्शनकारियों ने कई कई घंटों तक रेलवे ट्रैक जाम रखा था. जिसकी वजह से कई दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई थी और यात्री परेशान हुए थे.
बताया जा रहा है कि परीक्षार्थियों ने 28 जनवरी को भी आंदोलन करने की चेतावनी दी है. परीक्षार्थियों के आंदोलन के मद्देनजर रेलवे ने स्टेशनों और रेलवे यादों की सुरक्षा कड़ी कर दी है. दिल्ली हावड़ा रेलवे के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ जीआरपी और जिला पुलिस के जवान रेलवे स्टेशन पर तैनात किए गए हैं और पूरे स्टेशन परिसर पर नजर रख रहे हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के आरपीएफ के सीनियर सिक्योरिटी कमिश्नर के अनुसार फिलहाल हालात सामान्य हैं और सभी ट्रेनें सुचारू रूप से चल रही है. लेकिन परीक्षार्थियों के आंदोलन को देखते हुए एहतियात के तौर पर डिवीजन के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सहित तमाम रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
इस संदर्भ में आरपीएफ के डीडीयू रेल डिवीजन के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि रेल डिवीजन इस समय रेल परिचालन बिल्कुल सुचारू रूप से चल रहा है और स्थिति कंट्रोल में है. रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस और जिला पुलिस की महत्वपूर्ण स्टेशनों पर हम लोग तैनाती भी की है. लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही है. सिचुएशन अभी बिल्कुल ठीक है. हम लोगों ने निगाह रखा हुआ है और हमारी पेट्रोलिंग चालू है. हम लोगों को जिला प्रशासन से काफी मदद मिली है. आरपीएफ और जीआरपी तो है ही लेकिन जिला प्रशासन ने भी अपनी फोर्स को दिया है.