scorecardresearch
 

Indian Railways: RPF की महिला टीम के हाथों में यूपी के इस रेलवे यार्ड की सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के दीन दयाल उपाध्याय (Deen Dayal Upadhyaya) रेल मंडल में आरपीएफ ने एक पहल की है. जिसके अंतर्गत आरपीएफ की महिला टीम (RPF Women Team) को रेलवे यार्ड (Railway Yard) की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement
X
RPF women team at Railway Yard
RPF women team at Railway Yard
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला टीम को मिली रेलवे यार्ड की सुरक्षा की जिम्मेदारी
  • यार्ड की सुरक्षा के साथ जागरूकता फैलाने में भी मददगार

देश की महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. ऐसे में महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के दीन दयाल उपाध्याय (Deen Dayal Upadhyaya) रेल मंडल में आरपीएफ ने एक पहल की है. जिसके अंतर्गत आरपीएफ की महिला टीम (RPF Women Team) को रेलवे यार्ड (Railway Yard) की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

आरपीएफ महिला विंग की यह टीम न सिर्फ रेलवे यार्ड की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही है बल्कि रेलवे लाइन को गलत तरीके से क्रॉस करने वाले लोगों को भी जागरूक कर रही है. साथ ही RPF की महिला जवान रेलवे लाइन के किनारे स्थित गांवों में भी जाकर लोगों को रेलवे लाइन से उचित दूरी बनाए रखने की नसीहत दे रही हैं. जिससे कई तरह के हादसों से बचा जा सकता है. RPF के अधिकारियों की मानें तो इस नई पहल से सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.

RPF women Team

बता दें कि 21वीं सदी में देश की महिलाएं हर क्षेत्र में काम कर रही हैं. ऐसे में महिलाओं की भारी तादाद सुरक्षाबल में भी तैनात है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में भी महिला जवानों को तैनाती दी गई है. पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के अंतर्गत आने वाले दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में आरपीएफ के अधिकारियों ने महिला जवानों को स्टेशन के साथ-साथ रेलवे यार्ड की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी सौंपी है. जिसे महिला टीम बखूबी निभा रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का रेलवे यार्ड (Deen Dayal Upadhyaya Railway Yard) एशिया का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड है, जो कई किलोमीटर में फैला हुआ है. ऐसे में इस यार्ड की सुरक्षा भी एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है. रेलवे यार्ड में जब ट्रेन धीमी होती है तो कुछ रेलयात्री यार्ड में ही उतर जाते हैं. ऐसे में उनके साथ कभी-कभी दुर्घटना भी हो जाती है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली महिला पुलिसकर्मियों को डीडीयू और गया में रेलवे यार्ड की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दी है.

इस संदर्भ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में आरपीएफ महिला टीम गया और डीडी स्टेशन पर तैनात हैं. जो यात्री सुरक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने के अलावा यार्ड की पेट्रोलिंग ड्यूटी भी कर रही हैं. 


 

 

Advertisement
Advertisement