scorecardresearch
 

दुधवा टाइगर रिजर्व के पास घायल बाघिन को वन विभाग ने बचाया

ये बाघिन पिछले कई दिनों से इस इलाके में नजर आ रही थी. इससे स्थानीय लोगों में दहशत थी. बाघिन ने यहां बने एसएसबी की 39वीं बटालियन के हेडक्वार्टर के नजदीक गन्ने के खेत को अपना ठिकाना बनाया था.

Advertisement
X
दुधवा टाइगर रिजर्व के नजदीक घायल बाघिन का रेस्क्यू
दुधवा टाइगर रिजर्व के नजदीक घायल बाघिन का रेस्क्यू

Advertisement

फैलती इंसानी बस्तियां जानवरों के ठिकाने लील रही हैं और इसका असर वन्यजीवों पर पड़ रहा है. लखीमपुर खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व से सटे खमरिया गांव के पास शुक्रवार को एक घायल बाघिन को कामयाबी से बचाया गया.

कई दिनों से थी दहशत
ये बाघिन पिछले कई दिनों से इस इलाके में नजर आ रही थी. इससे स्थानीय लोगों में दहशत थी. बाघिन ने यहां बने एसएसबी की 39वीं बटालियन के हेडक्वार्टर के नजदीक गन्ने के खेत को अपना ठिकाना बनाया था.

आसान नहीं था रेस्क्यू
शुक्रवार को गांववालों ने वन विभाग और दुधवा टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को इस बाबत सूचना दी. इसके बाद डीएफओ दिव्या ने मौके पर टीम भेजी. टीम के सदस्यों ने पिंजरा और जाल बिछाकर इस बाघिन को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन बाघिन को ट्रैंक्युलाइजर देकर बेहोश करने में कई घंटे की मशक्कत लगी. आखिरकार इस बाघिन को पकड़कर इलाज के लिए लखनऊ के चिड़ियाघर भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement