scorecardresearch
 

नोएडा: बेसमेंट में अटक गई लिफ्ट, आधा घंटे तक फंसे रहे दो बच्चे

नोएडा में आज दो बच्चों की जान पर बन आई. बेसमेंट में लिफ्ट अटक गईं, जिसमें दो बच्चे फंस गए. आधा घंटे तक बच्चे चीखते चिल्लाते रहे. वहीं इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों ने प्रदर्शन किया. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोसाइटी के लोगों ने किया प्रदर्शन
  • बमुश्किल बच्चों को निकाला गया बाहर 

नोएडा के सेक्टर 77 एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी में आज उस समय हंगामा हो गया, जब दो बच्चे लिफ्ट में फंस गए. बताया गया है कि दोनों बच्चे लिफ्ट में सवार थे. लिफ्ट बेसमेंट में अचानक अटक गई. दोनों बच्चों ने काफी प्रयास किया, लेकिन लिफ्ट आगे नहीं बढ़ी. लिफ्ट में इमरजेंसी अलार्म भी नहीं था, जिससे वे किसी को अपनी मदद के लिए बुला सकते. 

Advertisement

एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी में शाम को बच्चे खे रहे थे. खेलने के दौरान दो बच्चे लिफ्ट में चढ़ गए. ये लिफ्ट अचानक बंद हो गई और बेसमेंट की ओर चली गई. बेसमेंट में जाकर ये लिफ्ट अटक गई. लिफ्ट के अंदर दोनों बच्चे फंस गए. इन बच्चों ने लिफ्ट के कई बटन दबाए, लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी. सोसाइटी में लगे लिफ्ट का अलार्म सिस्टम काम नहीं कर रहा था, नाहीं इमरजेंसी बटन दबाने पर कोई मदद मिली. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी कहीं नजर नहीं आए. 

करीब आधे घंटे बाद एक बच्चे की मां ने जब तलाश शुरू की और ढूंढते ढूंढते बच्चे को बेसमेंट में पहुंची तो बच्चे के चीखने की आवाज लिफ्ट सुनाई दे रही थी, जिसके बाद पूरी सोसाइटी में हंगामा मच गया. घटना की सूचना पर सोसायटी में रहने वाले लोग इकट्ठा हो गए और काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट का दरवाजा खोल कर बच्चों को बाहर निकाला गया. घटना के बाद से दोनों बच्चे काफी सहमे हुए हैं. इस हादसे के बाद से सोसाइटी के लोग गुस्से से आग बबूला हो गए. बड़ी संख्या में लोगों ने इसके विरोध में आवाज बुलंद की. 

Advertisement

लोगों ने सोसाइटी के गेट पर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया. मामले की गंभीरता को समझते हुए नोएडा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की. जिसके बाद बिल्डर और लोगों के बीच बातचीत हुई. बिल्डर ने आश्वासन दिया है कि एक महीने के अंदर सोसाइटी की सारी समस्याओं को ठीक करा दिया जाएगा. सीसीटीवी कैमरे और अलॉर्म सिस्टम के साथ लिफ्ट को ठीक कराया जाएगा, इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

 

Advertisement
Advertisement