सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की तमाम हिदायतों के बावजूद पार्टी नेताओं के गलत काम सुर्खियां बटोर रहे हैं. सपा के एक युवा नेता पर लखनऊ में कार्यरत इंटीरियर डिजायनर ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है.
अलीगंज निवासी युवती का कहना है कि आलमबाग आजाद नगर निवासी सपा नेता प्रदीप कुमार से उसकी एक साल पहले मुलाकात हुई थी. उसके बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. दोनों ने शादी करने का मन बना लिया. युवती का आरोप है कि 17 सितंबर को सपा नेता प्रदीप उसके घर पहुंचे. उन्होंने उसके साथ शादी का झांसा देकर दुराचार किया. जब उसने शादी करने को कहा तो प्रदीप कुमार ने 14 फरवरी को सगाई करने की बात कही. युवती के माता-पिता का देहांत हो चुका है. सपा नेता के परिजन भी शादी के लिए राजी थे. इसी बीच युवती का नेता के घर आना-जाना शुरू हो गया.
फेसबुक में भी होती थी बातें
युवती का कहना है कि दोनों की बातें फेसबुक, वॉट्सअप पर भी होती रहीं. दोनों ने कुछ दिन पहले रजामंदी से एक-दूसरे के घर में रहना भी शुरू कर दिया. कुछ दिन पहले ही एक युवती ने उसे बताया कि प्रदीप ने उससे भी शादी का झांसा देकर संबंध बनाए थे, लेकिन शादी नहीं की. इस पर पीड़िता ने प्रदीप से युवती के साथ संबंध के बारे में पूछा तो वह भडक़ गया. दूसरी युवती से संबंध होने की बात कहते हुए गाली-गालौज शुरू कर दी. फिर उससे शादी करने से इनकार कर दिया.
मिली है सरकारी सुरक्षा
इस बात से क्षुब्ध युवती कई बार सपा नेता व उसके परिजनों से मिली, लेकिन उन सभी ने अब बात करने से इनकार कर दिया. पीड़िता का कहना है कि सारी कोशिशों के बाद जब बात न बनी तो उसने शनिवार को एसएसपी से मुलाकात कर लिखित शिकायत की. युवती ने बताया कि आरोपित सपा नेता को सरकारी गनर भी मिला हुआ है.
सिर्फ मेरी जान पहचान
अलीगंज सीओ अखिलेश का कहना है कि वह मामले की खुद जांच करेंगे. पीड़िता और आरोपित के बयान लेकर साक्ष्य जुटाए जाएंगे, उसके बाद कोई कार्रवाई की जाएगी. वहीं सपा नेता प्रदीप ने बताया कि युवती से उसकी जान पहचान है, लेकिन शादी की कोई बात नहीं हुई थी. उसके सभी आरोप निराधार हैं.