समाजवादी पार्टी की अंदरुनी कलह अब खुल कर सामने आ गई है. चाचा शिवपाल सिंह यादव और भतीजे अखिलेश यादव के कथित झगड़े पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस
ने कहा है कि यह झगड़ा चुनाव के बाद विपक्ष की कमान कौन संभालेगा के सवाल को लेकर है.
कांग्रेस प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने इस बारे में 'आज तक' से कहा कि यह झगड़ा साढ़े चार साल से चल रहा है. सिंह से हुए सवाल-जवाबः
सवाल: आपको क्या लगता है कि यह फैमिली की लड़ाई है या सरकार की?
जवाब: साढ़े चाल साल से ये लोग इसी तरह से झगड़ रहे हैं. यूपी बेहाल है , अफसोस की बात है. उत्तर प्रदेश के लोग देख रहे हैं. यह सत्ता या परिवार की लड़ाई नहीं है. यह विपक्ष में बैठने की लड़ाई है. ये इसलिए है कि जब पार्टी हार जाएगी तब विपक्ष का नेता कौन बनेगा?
सवाल: अखिलेश की इमेज बनाने की कोशिश?
जवाब: यूपी में चार सीएम हैं. प्रदेश की जनता ने जिस तरह से उनको वोट दिया था, उसको क्यों नहीं विकसित किया गया है? इमेज बनाने से उत्तर प्रदेश की इमेज तो नहीं बदलेगी. इतने साल में सपा ने यूपी का बहुत नुकसान किया.
सवालः आपको लगता है कि जनता का काफी नुकसान हुआ?
जवाबः हमने देखा है कि मुजफ्फरनगर कांड हुआ. उसमें जो अधिकारी थे, उनको नहीं पता था कि सीएम कौन हैं. उत्तर प्रदेश की हालत ऐसी इसलिए हो गई क्योंकि कोई कंट्रोल में ही नहीं था. उत्तर प्रदेश में जिसको जहां-जहां मौका मिला वो लूटने में लगा रहा. मैं समझ सकता हूं जितना मौका यूपी की जनता ने सपा को दिया और कई बार दिया. इसके मुकाबले सपा ने इंसाफ नहीं किया है.