बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राज्यसभा सांसद तथा क्षेत्रीय समन्वयक जुगल किशोर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में आज मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) के नगर अध्यक्ष अभय कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर बसपा राज्यसभा सदस्य जुगुल किशोर के खिलाफ मुख्यमंत्री के प्रति अपशब्द का इस्तेमाल कर उनकी मानहानि करने तथा शराब पीकर अश्लील इशारा करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि श्रीवास्तव ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि किशोर ने बसपा के गोंडा लोक सभा क्षेत्र के प्रभारी मसूद खां के आवास पर आयोजित कार्यकर्ता शिविर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी.
यादव ने बताया कि तहरीर में बसपा सांसद पर मुख्यमंत्री के प्रति अपशब्द का इस्तेमाल करने तथा शराब का सेवन करके बेहूदा इशारे करने का आरोप भी लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है.