यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खां की भैंसों को लेकर बयानबाजी करना सूबे के एक आईपीएस अफसर को भारी पड़ गया. डीजीपी ए.एल. बनर्जी ने आईपीएस अमिताभ ठाकुर के बयान को सरकार की निंदा करार देते हुए नोटिस जारी किया है. ठाकुर से सात दिनों में जवाब भी मांगा गया है.
अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर के मुताबिक आजम की भैंसों की चोरी और बरामदगी के बाद अमिताभ ने कुछ चैनलों पर कहा था कि मंत्रीजी की भैंस की तत्काल बरामदगी से आशा का बड़ा संचार हुआ है, लेकिन यह कष्ट का विषय है कि 2011 में चोरी गई उनके बच्चे की साइकिल और 2013 में उनसे ठगे गए 5000 रुपये में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब तक गोमतीनगर थाने की पुलिस ने उनसे पूछताछ तक नहीं की है.
नूतन ठाकुर का कहना है कि उनके पति ने एक सही बात भर कही थी और उन्हें नोटिस मिल गया. पुलिस महानिदेशक ने ठाकुर के बयान को शासन की आलोचना और अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली के नियम 7 और 17 का उल्लंघन बताते हुए सात दिन में जवाब देने को कहा है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों रामपुर में आजम के फार्महाउस से सात भैंसें गायब हो गईं थीं, जिन्हें पुलिस ने तत्परतापूर्वक बरामद कर लिया था और बावजूद इसके तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था.