scorecardresearch
 

आजम खान की भैंसों पर कमेंट करने वाले आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को नोटिस

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खां की भैंसों को लेकर बयानबाजी करना सूबे के एक आईपीएस अफसर को भारी पड़ गया.

Advertisement
X
आजम खान (फाइल फोटो)
आजम खान (फाइल फोटो)

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खां की भैंसों को लेकर बयानबाजी करना सूबे के एक आईपीएस अफसर को भारी पड़ गया. डीजीपी ए.एल. बनर्जी ने आईपीएस अमिताभ ठाकुर के बयान को सरकार की निंदा करार देते हुए नोटिस जारी किया है. ठाकुर से सात दिनों में जवाब भी मांगा गया है.

Advertisement

अमिताभ ठाकुर की पत्‍नी नूतन ठाकुर के मुताबिक आजम की भैंसों की चोरी और बरामदगी के बाद अमिताभ ने कुछ चैनलों पर कहा था कि मंत्रीजी की भैंस की तत्काल बरामदगी से आशा का बड़ा संचार हुआ है, लेकिन यह कष्ट का विषय है कि 2011 में चोरी गई उनके बच्चे की साइकिल और 2013 में उनसे ठगे गए 5000 रुपये में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब तक गोमतीनगर थाने की पुलिस ने उनसे पूछताछ तक नहीं की है.

नूतन ठाकुर का कहना है कि उनके पति ने एक सही बात भर कही थी और उन्हें नोटिस मिल गया. पुलिस महानिदेशक ने ठाकुर के बयान को शासन की आलोचना और अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली के नियम 7 और 17 का उल्लंघन बताते हुए सात दिन में जवाब देने को कहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले दिनों रामपुर में आजम के फार्महाउस से सात भैंसें गायब हो गईं थीं, जिन्हें पुलिस ने तत्परतापूर्वक बरामद कर लिया था और बावजूद इसके तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement