उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) अमिताभ ठाकुर को सोमवार को सस्पेंड कर दिया. सरकार ने प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी दी.
प्रेस रिलीज के मुताबिक, ठाकुर को स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता, शासन विरोधी दृष्टिकोण, उच्चन्यायालय के निर्देशों की अनदेखी, अपने पद से जुड़े दायित्वों एवं कर्तव्यो के प्रति उदासीनता व नियमों आदि के उल्लंघन मे प्रथम-दृष्टया दोषी पाते हुए तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित करने का निर्णय लिया गया है.
रिलीज में कहा गया है कि ठाकुर ने नियमों की अवहेलना करते हुए बिना अनुमति के विभिन्न संगठनों की बैठकों में भाग लेने, सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करने, जनता को उकसाकर अथवा दिग्भ्रमित करके शासकीय अधिकारियों के कार्यों में बाधा पहुंचाई.