scorecardresearch
 

यूपी पुलिस में पहली बार ऑनलाइन परीक्षा

यूपी पुलिस पहली बार अपने 12000 कर्मियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करने जा रही है. देश भर के थानों को ऑनलाइन करने की महत्वाकांक्षी सीसीटीएनएस योजना के तहत दिए गए प्रशिक्षण की गुणवत्ता क्या है इसे परखने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement
X

यूपी पुलिस पहली बार अपने 12000 कर्मियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करने जा रही है. देश भर के थानों को ऑनलाइन करने की महत्वाकांक्षी सीसीटीएनएस योजना के तहत दिए गए प्रशिक्षण की गुणवत्ता क्या है इसे परखने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement

यह परीक्षा 22 मई से लेकर 27 जुलाई तक चलेगी. परीक्षा को अच्छे नंबरों से पास करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमोशन में वरीयता मिलेगी. आईजी तकनीकी सेवाएं संदीप सालुंके ने बताया कि परीक्षा में सभी जिलों के कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक कुल 12000 पुलिसकर्मी भाग लेंगे.

एनआईआईटी और अर्नस्ट एंड यंग द्वारा सीसीटीएनएस के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कंपनी ने किस तरह का प्रशिक्षण दिया है और पुलिसकर्मियों ने कितना सीखा है इसका आंकलन एक स्वतंत्र एजेंसी मेसर्स जिंजर वेब कंपनी से कराया जा रहा है. यह कंपनी सूबे के नौ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 22 मई से 27 जुलाई तक परीक्षा का आयोजन करेगी.

डीजी ट्रेनिंग एके जैन और एडीजी तकनीकी सेवाएं राजकुमार विश्वकर्मा इस परीक्षा के नोडल अधिकारी हैं. एक-एक घंटे की तीन पालियों में इस परीक्षा का आयोजन होगा. इस एक घंटे में 15 मिनट मॉक टेस्ट के होंगे. असली परीक्षा 45 मिनट की होगी और उसमें 40 सवाल हल करने होंगे. परीक्षा के लिए 24 पासिंग मार्क हैं. इससे कम नंबर लाने वाले फेल माने जाएंगे और उन्हें दोबारा प्रशिक्षण लेकर परीक्षा देनी होगी. आईजी संदीप सालुंके के मुताबिक इस परीक्षा के अंक विभागीय प्रमोशन में जुड़ेंगे. परीक्षा रिजल्ट समय खत्म होते ही अभ्यर्थी के कम्प्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement