दिल्ली विधानसभा चुनाव की जबरदस्त हार के बाद इक्का-दुक्का ही सही, पर भारतीय जनता पार्टी में भी विरोध के स्वर उभरने लगे हैं. मशहूर हास्य कलाकार और बीजेपी नेता राजू श्रीवास्तव ने दिल्ली चुनाव नतीजों पर पार्टी को संकेतों में नसीहत दी और किरण बेदी के लाने के फैसले पर भी आपत्ति जताई.
किरण बेदी लोगों से नहीं जुड़ पाईं
राजू श्रीवास्तव ने कहा कि एक बार बीजेपी का हारना जरूरी था, इससे अहंकार नहीं आता है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल होने वाले राजू ने कहा कि किरण बेदी को काफी देर से लाया गया और वह आम लोगों और कार्यकर्ताओं से सीधे कनेक्ट नहीं कर सकीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पुलिसिया अंदाज में बात की. इन सारी वजहों से ही पार्टी दिल्ली में बुरी तरह हारी.
राजू ने कहा कि दिल्ली में किरण बेदी का किसी से कोई जुड़ाव नहीं दिखा. 'नवभारत टाइम्स' से बातचीत में राजू ने कहा, 'एक बार बीजेपी का हारना जरूरी था. इससे अहंकार नहीं आता है. दोबारा काम करने के लिए नई ऊर्जा मिलती है.'
यूपी है दूर पर बिहार पर पड़ेगा असर
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत के यूपी पर असर के बारे में उन्होंने कहा, 'यूपी के चुनाव अभी दूर हैं. यूपी की जनता बदलाव की राह देख रही है. इस बार यूपी में बीजेपी ही आएगी, लेकिन बिहार में AAP की जीत जरूर असर डालेगी.'