बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने सीएम अखिलेश के फ्री मोबाइल बांटने की घोषणा पर निशाना साधा है. पाल ने कहा है कि कहा कि मुफ्त में स्मार्टफोन देने की घोषणा करना सिर्फ मतदाताओं को लुभाने और प्रभावित करने की साजिश है.
जगदंबिका पाल ने कहा, 'अखिलेश ने कहा है कि अगर वो दुबारा सत्ता में आए तो जनता को फ्री में एंड्रॉयड मोबाइल फोन देंगे और इसका रजिस्ट्रेशन एक महिने में शुरू करने की घोषणा की है. ये घोषणा वोटरों को लुभाने और प्रभावित करने के लिए रिश्वत देने के बराबर है.'
संज्ञान ले चुनाव आयोग, हो तत्काल कार्रवाई
इसके साथ ही सांसद ने यह भी कहा है कि वो चुनाव आयोग और राज्यपाल से मांग करते हैं कि वो इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करें. इसके आलावा पाल ने कहा कि कहीं न कहीं सपा को अगले चुनाव में अपनी पराजय की संभावना नजर आने लगी है और इससे बचने के लिए सपा के लोग कांग्रेस से अप्रत्यक्ष रूप ये समझौता कर चुके हैं.