scorecardresearch
 

वोटरों को लुभाने के लिए फोन की रिश्वत दे रहे हैं अखिलेश: जगदंबिका पाल

जगदंबिका पाल ने कहा, 'अखिलेश ने कहा है कि अगर वो दुबारा सत्ता में आए तो जनता को फ्री में एंड्रॉयड मोबाइल फोन देंगे और इसका रजिस्ट्रेशन एक महिने में शुरू करने की घोषणा की है. ये घोषणा वोटरों को लुभाने और प्रभावित करने के लिए रिश्वत देने के बराबर है.'

Advertisement
X
जगदंबिका पाल
जगदंबिका पाल

Advertisement

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने सीएम अखिलेश के फ्री मोबाइल बांटने की घोषणा पर निशाना साधा है. पाल ने कहा है कि कहा कि मुफ्त में स्मार्टफोन देने की घोषणा करना सिर्फ मतदाताओं को लुभाने और प्रभावित करने की साजिश है.

जगदंबिका पाल ने कहा, 'अखिलेश ने कहा है कि अगर वो दुबारा सत्ता में आए तो जनता को फ्री में एंड्रॉयड मोबाइल फोन देंगे और इसका रजिस्ट्रेशन एक महिने में शुरू करने की घोषणा की है. ये घोषणा वोटरों को लुभाने और प्रभावित करने के लिए रिश्वत देने के बराबर है.'

संज्ञान ले चुनाव आयोग, हो तत्काल कार्रवाई
इसके साथ ही सांसद ने यह भी कहा है कि वो चुनाव आयोग और राज्यपाल से मांग करते हैं कि वो इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करें. इसके आलावा पाल ने कहा कि कहीं न कहीं सपा को अगले चुनाव में अपनी पराजय की संभावना नजर आने लगी है और इससे बचने के लिए सपा के लोग कांग्रेस से अप्रत्यक्ष रूप ये समझौता कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement