उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) निवासी और मैनपुरी सदर से विधायक जयवीर सिंह को भी यूपी सरकार में मंत्री बनाया गया है. ठाकुर जयवीर सिंह कई पार्टियों में हाथ आजमा चुके हैं और पूर्व मंत्री भी हैं. जयवीर सिंह का परिवार भी राजनीति में सक्रिय है. जयवीर ने साल 2017 में बीजेपी का दामन थामा था.
जयवीर सिंह दो बार कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अराव के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 1984, 1988 में वे गांव करहरा के प्रधान रहे हैं. वहीं 2002 में और 2006 में उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए. जयवीर सिंह 2007 में मायावती सरकार में सिंचाई यांत्रिक स्वतंत्र प्रभार मंत्री रहे. इसके बाद 2012 में बसपा से मैनपुरी जनपद की करहल विधानसभा से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए.
2017 में थामा था भाजपा का दामन
जयवीर सिंह 2017 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी ने सिरसागंज से चुनाव लड़वाया, जहां समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हरिओम यादव ने जयवीर सिंह को 5 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया. हाल ही में हुए यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने जयवीर सिंह को सपा के गढ़ मैनपुरी सदर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया, जहां इन्होंने समाजवादी पार्टी के राजकुमार यादव उर्फ राजू को 6766 वोटों से हराया.
परिवार का भी राजनीति में है काफी दबदबा
जयवीर सिंह के साथ उनके परिवार के सदस्य भी सक्रिय राजनीति में हैं. जयवीर सिंह की पत्नी रीता सिंह जिला सहकारी बैंक जनपद फिरोजाबाद की अध्यक्ष रह चुकी हैं. जयवीर सिंह के 2 पुत्र हैं. उनके बेटे अतुल प्रताप सिंह वर्तमान में फिरोजाबाद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हैं. जयवीर की पुत्रवधू व अतुल प्रताप सिंह की पत्नी अमृता सिंह ब्लाक प्रमुख हैं. वहीं जयवीर सिहं के छोटे पुत्र सुमित प्रताप सिंह परिवार का व्यवसाय संभालते हैं. सुमित प्रताप की पत्नी हर्षिता सिंह वर्तमान में फिरोजाबाद की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.