scorecardresearch
 

जवान का शव प्राइवेट एंबुलेंस से भेजने पर भड़के घरवाले, झांसी-कानपुर हाईवे किया जाम

सोमवार की सुबह जब जवान का पार्थिव शरीर प्राइवेट एंबुलेंस से कालपी कोतवाली पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताई और झांसी-कानपुर हाईवे पर जाम लगा दिया.

Advertisement
X
झांसी-कानपुर हाईवे किया जाम
झांसी-कानपुर हाईवे किया जाम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झांसी-कानपुर हाईवे पर सोमवार को जमकर बवाल मचा
  • जवान के मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है

झांसी-कानपुर हाईवे पर सोमवार को जमकर बवाल मचा. मामला ये था कि एक जवान का पार्थिव शरीर सेना की गाड़ी की जगह प्राइवेट एंबुलेंस से लाए जाने पर ग्रामीणों ने हाईवे जाम दिया और जमकर हंगामा काटा. 

Advertisement

दरअसल, जालौन जिले के बरईगांव के अंकित राजौरी में राजपूताना राइफल्स-69 टुकड़ी में तैनात थे. अंकित की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई, जिसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. 

सोमवार की सुबह जब जवान का पार्थिव शरीर प्राइवेट एंबुलेंस से कालपी कोतवाली पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताई और झांसी-कानपुर हाईवे पर जाम लगा दिया. अंकित के चाचा अखिलेश चौहान ने बताया कि मेरे भतीजे की तीन दिन पहले कश्मीर में मौत हो गई थी. उसे जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिला.

घरवालों का आरोप है कि अंकित के मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है और एक सैनिक का शव जिस तरह से घर भेजा गया है वो आपत्तिजनक है. वहीं, जाम की खबर मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिर स्थानीय पुलिस ने सम्मान के तौर पर जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई देने का फैसला किया. इसके बाद जाकर जाम खुला. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement