सीमा पर मुंहतोड़ जवाब मिलने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वो लगातार सीमा पार से सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और भारतीय सुरक्षा बलों को निशाना बना रहा है. बुधवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने फिर लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अंधाधुंध गोलीबारी की और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया.
अधिकारियों के मुताबिक वर्ष 2018 में अक्टूबर के आखिर तक पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन की करीब 1600 घटनाएं हो चुकी हैं, जो अब तक किसी भी साल में हुई सीजफायर की घटनाओं में सबसे ज्यादा है. अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले के दिगवार सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर बुधवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की.
वहीं, भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को उसकी करतूत का मुंहतोड़ जवाब दिया. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मंगलवार को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने इसी जिले में खारी करमारा और गुलपुर क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी. अधिकारियों ने बताया कि साल 2003 में हुए संघर्षविराम समझौते का पालन करने और संयम बरतने का बार-बार आह्वान किए जाने के बावजूद पिछले साल अक्टूबर तक नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे की गोलीबारी की 1591 घटनाएं हुईं.
इससे पहले नए साल पर पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के गुलपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक गोलीबारी की थी और भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था. मंगलवार देर रात की गई इस गोलीबारी का भारतीय सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. एक तरफ जहां पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी थी, वहीं पाकिस्तान की इस गोलीबारी के कारण पुंछ सेक्टर के गांव के लोग छिपकर अपने घरों से कैद हो गए थे. वहीं, पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर बाघ सेक्टर में एक भारतीय जासूसी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया.