लोकसभा चुनाव के बाद मुख्य सचिव पद से हटाए गए सूबे के सीनियर आईएएस अधिकारी जावेद उस्मानी, यूपी आईएएस एसोसिशन के नए अध्यक्ष बने हैं. जावेद उस्मानी इस वक्त राजस्व परिषद के अध्यक्ष हैं.
आईएएस एसोसिएशन का नेतृत्व कर रहे आलोक रंजन के मुख्य सचिव बनने के बाद 28 जुलाई को स्टेट विजिलेंस कमीशन एंड ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष के. के. सिन्हा को एसोसिएशन की कमान सौंपी गई थी. उस समय उस्मानी विदेश में थे. तब उस्मानी और आलोक रंजन के बाद सिन्हा ही सबसे सीनियर अफसर थे.
सिन्हा ने एसोसिएशन का नेतृत्व संभालने के बाद एसोसिएशन की नियमित बैठकें न हो पाने को नोटिस में लिया था और कम से कम हर दो महीने पर एक मीटिंग की बात कही थी. इसके अलावा कई अन्य काम उनके एजेंडे में थे.
लेकिन एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने अपनी बैठक कर वरिष्ठता के आधार पर सिन्हा की जगह उस्मानी को अध्यक्ष बनाने का फैसला किया. उस्मानी, आलोक रंजन व सिन्हा तीनों 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.