scorecardresearch
 

सपा-बसपा गठबंधन की चर्चा के बीच अखिलेश से मिले जयंत चौधरी

यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस के बिना चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में महागठबंधन कैसा होगा, इसे लेकर मायावती जी और वह स्वयं फैसला करेंगे. इन चर्चाओं के बीच मंगलवार को रालोद नेता जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की.

Advertisement
X
Akhilesh Yadav Jayant Chaudhary (File Photo)
Akhilesh Yadav Jayant Chaudhary (File Photo)

Advertisement

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बन रहे गैर कांग्रेसी गठबंधन की कवायद के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. हालांकि, इस मुलाकात में सीटों के बंटवारे पर कोई बात हुई या नहीं इस पर चौधरी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

लखनऊ में सपा कार्यालय में मंगलवार को अखिलेश से मुलाकात के बाद रालोद उपाध्यक्ष ने कहा, 'अखिलेश के साथ राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई, आगे क्या होना चाहिए इस पर भी चर्चा हुई.' उनसे पूछा गया कि क्या गठबंधन में रालोद को मिलने वाली सीटों पर भी चर्चा हुई इस सवाल को उन्होंने टालते हुए कहा 'सीटों की बेचैनी मीडिया को है, सारी बाते साफ होंगी, सस्पेंस बनाएं रखे.' लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ किसी भी गठबंधन के सवाल को वह टाल गए.

Advertisement

बता दें कि पिछले साल हुए उपचुनाव में कैराना लोकसभा सीट पर रालोद और सपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था. बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ सपा-बसपा ने रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन को सपोर्ट किया था और उन्हें जीत मिली थी. ऐसे में अब जबकि चर्चा ये है कि सपा-बसपा बिना कांग्रेस के चुनाव में उतरने जा रही है, तब रालोद की भूमिका को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. कांग्रेस के बिना सपा-बसपा गठबंधन होता है तो रालोद किस भूमिका में रहेगी, ये भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement