केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नॉन सीरियस मुख्यमंत्री बताया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश मुजफ्फरनगर दंगों पर फेल हो गये हैं.
जयराम रमेश ने बताया कि यूपी में मनरेगा में हो रहे घोटालों की सीबीआई जांच कराने के लिये वो अखिलेश को कई बार चिट्ठी लिख चुके हैं. जयराम रमेश तीन बार मुलाकात भी कर चुकें है, लेकिन अखिलेश ने अपना पक्ष अबतक साफ नहीं किया है, ना ही वो सीबीआई जांच के लिये तैयार हो रहे हैं. जिन अधिकारियों ने मनरेगा में गड़बड़ी की है उनके खिलाफ कोई कारवाई नहीं की जा रही, बल्कि राज्य सरकार इनको संरक्षण दे रही है.
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से काम होना चाहिये था नहीं हो पाया है. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है क्योंकि यहां सात जिलों मे राज्य सरकार की जांच एजेंसियों द्वारा ही घोटाले पाये गये हैं.