scorecardresearch
 

बागी नेताओं की शरद यादव से गुहार,'नीतीश कुमार को JDU से निकालकर बीजेपी से हो गठबंधन'

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के बागी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. बागी नेता ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू ने शरद यादव को चिट्ठी लिखकर कहा कि नीतीश को पार्टी से निकालकर जेडीयू को बीजेपी से गठबंधन कर लेना चाहिए.

Advertisement
X

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के बागी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. बागी नेता ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू ने शरद यादव को चिट्ठी लिखकर कहा कि नीतीश को पार्टी से निकालकर जेडीयू को बीजेपी से गठबंधन कर लेना चाहिए.

Advertisement

पार्टी से निकाले जा चुके विधायक और बागी गुट के नेता ज्ञानू ने शरद यादव को लिखी चिट्ठी में ये दावा किया है कि जीतनराम मांझी, नीतीश के दोनों करीबी मंत्रियों ललन सिंह और श्रवण कुमार को हटाना चाहते थे, लेकिन अभी उन्होंने सिर्फ उनके दोनों सचिवों को उनके मन के खिलाफ बदल दिया है. ये दोनों मंत्री मांझी को हटाने के मुहिम में लगे हुए हैं.

ज्ञानू के मुताबिक, अगर जीतनराम मांझी को हटाने को लेकर कोई कार्रवाई हुई तो बागी गुट और बीजेपी मांझी सरकार को गिरने नहीं देगी. ज्ञानू ने दावा किया कि विलय के हालत में भी जेडी-यू जिंदा रहेगा और उसका बीजेपी से गठबंधन की कोशिश होगी. ज्ञानू ने चिट्ठी में लिखी कि बीजेपी से गठबंधन करना बीजेपी के लिए फायदेमंद रहेगा.

Advertisement
Advertisement