बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के बागी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. बागी नेता ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू ने शरद यादव को चिट्ठी लिखकर कहा कि नीतीश को पार्टी से निकालकर जेडीयू को बीजेपी से गठबंधन कर लेना चाहिए.
पार्टी से निकाले जा चुके विधायक और बागी गुट के नेता ज्ञानू ने शरद यादव को लिखी चिट्ठी में ये दावा किया है कि जीतनराम मांझी, नीतीश के दोनों करीबी मंत्रियों ललन सिंह और श्रवण कुमार को हटाना चाहते थे, लेकिन अभी उन्होंने सिर्फ उनके दोनों सचिवों को उनके मन के खिलाफ बदल दिया है. ये दोनों मंत्री मांझी को हटाने के मुहिम में लगे हुए हैं.
ज्ञानू के मुताबिक, अगर जीतनराम मांझी को हटाने को लेकर कोई कार्रवाई हुई तो बागी गुट और बीजेपी मांझी सरकार को गिरने नहीं देगी. ज्ञानू ने दावा किया कि विलय के हालत में भी जेडी-यू जिंदा रहेगा और उसका बीजेपी से गठबंधन की कोशिश होगी. ज्ञानू ने चिट्ठी में लिखी कि बीजेपी से गठबंधन करना बीजेपी के लिए फायदेमंद रहेगा.