scorecardresearch
 

यूपी में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी JDU, कहा- नहीं दोहराएंगे पुरानी गलती

यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जेडीयू ने ऐलान किया है कि वह अगला चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने कहा है कि वह इस बार पिछली बार की गलतियों को नहीं दोहराएगी.

Advertisement
X
यूपी में अगले साल हैं विधानसभा चुनाव
यूपी में अगले साल हैं विधानसभा चुनाव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव
  • यूपी का विधानसभा चुनाव लड़ेगी जेडीयू

उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में राजनीतिक हलचलें तेज हो चुकी हैं. जेडीयू ने बताया है कि वह आगामी 2022 यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. 

Advertisement

जेडीयू ने कहा है कि पार्टी गठबंधन का स्वागत करेगी. यदि गठबंधन नहीं होता है तब भी जेडीयू उत्तर प्रदेश में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता एवं महासचिव के.के. त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी इस बार पुरानी गलती नहीं दोहराएगी.

पार्टी ने जिला के सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जल्द से जल्द जिलों से प्रत्याशियों की सूची प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध करवाएं. उन्होंने आगे बताया कि प्रत्याशियों की समीक्षा के बाद उनकी घोषणा की जाएगी. अति पिछड़ों, अति दलितों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया गया है. 

महिलाओं को संगठन में 33 फीसदी आरक्षण के साथ नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. सभी पार्टियों की तरह जनता दल यूनाइटेड ने भी नौजवानों के लिए रोजगार से जुड़े मुद्दों को उठाने की बात कही है. जेडीयू की मानें तो बिहार मॉडल के साथ चुनावी अभियान में वह हिस्सा लेगी.

Advertisement

बता दें कि अगले साल की शुरुआत में पंजाब, यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं. इस वजह से बीजेपी, सपा समेत प्रदेश के विभिन्न दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने आगामी चुनाव को लेकर दिल्ली में मंथन भी किया है. 

 

Advertisement
Advertisement