scorecardresearch
 

अगस्त में होगा जेवर एयरपोर्ट का भूमि पूजन, पीएम मोदी-सीएम योगी होंगे चीफ गेस्ट

उत्तर प्रदेश के जेवर में बनने जा रहे एयरपोर्ट के शिलान्यास की तैयारियां जोरों पर हैं. ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होने जा रहा है, जिसके शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.

Advertisement
X
जेवर एयरपोर्ट का प्रस्तावित मॉडल (फाइल फोटो)
जेवर एयरपोर्ट का प्रस्तावित मॉडल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेवर एयरपोर्ट के भूमि पूजन की तैयारी तेज
  • अगस्त में पीएम मोदी, सीएम योगी रखेंगे नींव

देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर अब कम होने लगा है और अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश के जेवर में बनने जा रहे एयरपोर्ट के शिलान्यास की तैयारियां जोरों पर हैं. ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होने जा रहा है, जिसके शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में जेवर एयरपोर्ट को बनाने की तैयारियां तेज़ हो गई हैं. जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह ने इस बारे में बयान दिया है कि अगस्त में जेवर एयरपोर्ट का भूमि पूजन किया जाएगा. कार्यक्रम के लिए जगह तलाशने का काम शुरू हो गया है, पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

इस इलाके से जिन लोगों को अलग जगह भेजा जा रहा है, वो प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. नए स्थान पर जो अलॉटमेंट हुआ है, वहां घरों का बनना जारी है और अब मुआवजा भी दिया जा रहा है. 

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) के सीईओ अरुणवीर सिंह का कहना है कि हमने एयरपोर्ट के कंस्ट्रक्शन का काम शुरू करने में तेजी ला दी है. मुआवजे और शिफ्टिंग का काम मॉनिटर किया जा रहा है. 

गौरतलब है कि यूपी सरकार ने इस एयरपोर्ट के लिए 5845 हेक्टयेर जमीन का अलॉकेशन किया है. जब एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा, तब दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. अभी टॉप तीन में सऊदी अरब का एक और अमेरिका के दो एयरपोर्ट हैं, जबकि जेवर उनके बाद होगा. 

बता दें कि दिल्ली के पास ये एक और बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है. एयरपोर्ट के अलावा नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी है, नवंबर में इसकी भी नींव रखी जाएगी. इसमें 780 एकड़ में फिल्म सिटी व 220 एकड़ में वाणिज्यिक गतिविधियां विकसित की की जाएंगी. शासन ने फिल्म सिटी के विकास के लिए यमुना प्राधिकरण को नोडल एजेंसी बनाया था. यमुना प्राधिकरण ने इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी इसी साल 8 जनवरी को सीबीआरई कंपनी को दी थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement