राजधानी लखनऊ में हथियारबंद बदमाश गुरुवार को मुथूट गोल्ड फाइनेंस कंपनी की शाखा से लाखों रुपये का सोना लूट कर फरार हो गए. पुलिस फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े नौ बजे सात नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने राजधानी के आलमबाग स्थित मुथूट फाइनेंस की शाखा में घुसकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया और लाखों रुपये की कीमत का सोना लूटकर फरार हो गए.
लखनऊ के पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) राजेश कुमार ने कहा कि बदमाश जाते वक्त सीसीटीवी फुटेज भी अपने साथ ले गए.
उन्होंने कहा कि शहर की नाकेबंदी करके बदमाशों की तलाश की जा रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
पुलिस का कहना है कि फिलहाल कितनी कीमत का सोना लूटा गया इसका आकलन किया जा रहा है. आशंका है एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का सोना लूटा गया.