scorecardresearch
 

लखनऊ में मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में डकैती

राजधानी लखनऊ में हथियारबंद बदमाश गुरुवार को मुथूट गोल्ड फाइनेंस कंपनी की शाखा से लाखों रुपये का सोना लूट कर फरार हो गए. पुलिस फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.

Advertisement
X
मुथूट
मुथूट

राजधानी लखनऊ में हथियारबंद बदमाश गुरुवार को मुथूट गोल्ड फाइनेंस कंपनी की शाखा से लाखों रुपये का सोना लूट कर फरार हो गए. पुलिस फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े नौ बजे सात नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने राजधानी के आलमबाग स्थित मुथूट फाइनेंस की शाखा में घुसकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया और लाखों रुपये की कीमत का सोना लूटकर फरार हो गए.

लखनऊ के पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) राजेश कुमार ने कहा कि बदमाश जाते वक्त सीसीटीवी फुटेज भी अपने साथ ले गए.

उन्होंने कहा कि शहर की नाकेबंदी करके बदमाशों की तलाश की जा रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

पुलिस का कहना है कि फिलहाल कितनी कीमत का सोना लूटा गया इसका आकलन किया जा रहा है. आशंका है एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का सोना लूटा गया.

Advertisement
Advertisement