हैलिफैक्स कनाडा में 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन के दौरान झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा को संसदीय संघ सम्मेलन (CPA) का अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुना गया. सीपीए, दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय संसदीय संघ है. अनुराग शर्मा के कोषाध्यक्ष बनते ही सीपीए में भारत की एक और सीट बढ़ गई है.
इस वार्षिक सम्मेलन में राष्ट्रमंडल के नौ भौगोलिक क्षेत्रों के बीच विभाजित हैय इसमें 55 देशों के 180 संसद और विधानसभा क्षेत्रों के स्पीकर और चुने हुए प्रतिनिधि सदस्य शामिल हुए. इनकी संख्या करीबी 18000 है. भारत से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के नेतृत्व में 100 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शामिल हुआ है.
इसमें देश के चुनिन्दा सांसदों के अलावा विभिन्न रज्यों की विधानसभा के स्पीकर शामिल हुए हैं. यह सम्मेलन क्षेत्रों के समुदाय को मजबूत, शक्तिशाली और प्रभावी संसदीय संस्थानों का निर्माण करने में सक्षम बनाएगा, जो कल और आज की चुनौतियों का जवाब देने और उनके अनुकूल होने में सक्षम हैं.
सांसद अनुराग शर्मा ने न केवल विविध सीपीए भारत क्षेत्र में एसोसिएशन के लक्ष्य और एजेंडे के प्रसार का बीड़ा उठाया है, बल्कि सीपीए इंडिया क्षेत्र में प्रांतीय संसदों के लिए सपनों, आकांक्षाओं और जीवन में ऊपर की गतिशीलता को बदलने और परिवर्तन करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.