scorecardresearch
 

साध्वी प्राची का डबल अटैक, आतंक को आजम और ओवैसी से जोड़ा!

विश्व हिन्दू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर एसपी नेता आजम खान पर निशाना साधा है. साध्वी ने कहा है कि आजम की जौहर यूनिवर्सिटी आतंकवाद का अड्डा है केंद्र सरकार को यूनिवर्सिटी की जांच करानी चाहिए.

Advertisement
X

Advertisement

विश्व हिन्दू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर एसपी नेता आजम खान पर निशाना साधा है. साध्वी ने कहा है कि आजम की जौहर यूनिवर्सिटी आतंकवाद का अड्डा है केंद्र सरकार को यूनिवर्सिटी की जांच करानी चाहिए. साध्वी ने यह भी आरोप लगाया जबसे एमआईएन नेता ओवैसी ने यूपी की सरजमीं पर कदम रखा है तबसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंकवाद बढ़ा है.

मायावती पर भी बरसीं साध्वी प्राची
बरेली पहुंची साध्वी ने कहा कि आजम खान आतंकवाद को संरक्षण दे रहे हैं इस दौरान साध्वी के रडार पर बीएसपी की मुखिया मायावती पर रहीं. साध्वी ने कहा मायावती दौलत की बेटी हैं और वो दलितों का प्रयोग केवल वोट बैंक के तौर पर करती हैं. साध्वी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भी कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी सपा सरकार में गुंडा राज्य है. अधिकारियों की हत्या हो रही है प्रदेश में जनता की कोई सुनने वाला नहीं है.

Advertisement

आजम खान ने किया संतों का अपमान
साध्वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आजम खान को संतों को अपमानित करने के लिए ही छोड़ रखा है. सरकार को आजम खान को उसी दिन को बर्खास्त कर जेल में डाल देना चाहिए था जिस दिन उन्होंने संतों के ऊपर कीचड़ उछाला था.

Advertisement
Advertisement