scorecardresearch
 

BJP अध्यक्ष बनने के बाद नड्डा की पहली सभा, बोले- कांग्रेस सरकारों के फैसले 'घातक'

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद आगरा में अपनी पहली सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्‌डा ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस सरकारों ने जो फैसले लिए वो देश के लिए घातक साबित हुए.

Advertisement
X
आगरा की रैली से जेपी नड्डा ने दी राहुल गांधी को चुनौती (फोटो: Twitter/JPNadda)
आगरा की रैली से जेपी नड्डा ने दी राहुल गांधी को चुनौती (फोटो: Twitter/JPNadda)

Advertisement

  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आगरा पहुंचे जेपी नड्‌डा
  • नड्डा ने आगरा में सीएए के समर्थन में आयोजित एक रैली को किया संबोधित

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अपनी पहली सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्‌डा ने प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. नड्डा ने अपने भाषण में कहा कि पिछले कई सालों तक भारत की राजनीति में जो कुछ हुआ उससे देश में बहुत नुकसान हुआ. आजादी के बाद कांग्रेस सरकारों ने जो फैसले लिए वो देश के लिए घातक साबित हुए. लम्हों ने खता की और सदियों ने सजा पाई.

नड्डा ने कहा कि जो कुछ आजादी के समय गलत हुआ था उसे 8 महीनों में मोदी ने करके दिखाया है. जो काम 70 सालों से लटके थे, मोदी ने उन्हें 8 महीनों में पूरा किया. सीएए के विरोध में यूपी में उपद्रव हुआ. कांग्रेस नेताओं ने हिंसा का विरोध करने की जगह, हिंसा फैलाने वालों का समर्थन किया.

Advertisement

शाह के बाद अब नड्डा ने भी राहुल को दी चुनौती

अमित शाह के बाद अब जेपी नड्‌डा ने भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वे सीएए पर 10 लाइन बोल कर दिखाएं और बताएं कि उसमें क्या है. नड्डा ने आगे कहा कि जो लोग कानून जानते नहीं है, उन्हें इसके बारे में क्या मालूम होगा. कांग्रेस पार्टी हताश हो चुकी है. कांग्रेस का नेतृत्व मानसिक दिवालियापन से गुजर रहा है. कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तान की भाषा में बयान दिए. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने अनुच्छेद 370 पर जो बयान दिया था, पाकिस्तान ने उसे संयुक्त राष्ट्र में तकरीर के दौरान पेश किया था.

सीएए को लेकर कांग्रेस पर भड़के जेपी नड्डा

सीएए पर बात करते हुए रैली में नड्डा ने कहा कि पाकिस्तान में बंटवारे के समय हिंदुओं की संख्या 23 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 3 प्रतिशत रह गई है. आखिर कहां गए ये 20 प्रतिशत लोग. आजकल बड़े-बड़े दलित नेता CAA का विरोध कर रहे हैं, उनको मालूम नहीं है कि जो लोग भारत में आए हैं उनमें 70 प्रतिशत दलित हैं. जिनको भारत में रहने का अधिकार दिया है, उनको नागरिकता दी है.

यह भी पढ़ें: CAA प्रोटेस्ट पर योगी के बोल- कायर लोगों ने महिलाओं को आगे किया

Advertisement

नड्डा ने अपना हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि दलित नेता और कांग्रेस पार्टी CAA के बारे में कुछ भी नहीं जानती है, सिर्फ भ्रम फैला रही है. इनकी राजनीति समाप्त हो चुकी है. इनको समझ में आ गया है कि देश बदल चुका है, मोदी जी के नेतृत्व में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है.

नड्डा ने कश्मीर पर भी की बात

कश्मीर पर बात करते हुए नड्डा ने कहा कि जम्मू कश्मीर पर अनुच्छेद 370 कई वर्षों से लटका था, अगर ये अच्छा कानून था तो कांग्रेस जब सरकार में थी, तो इसे स्थाई क्यों नहीं किया गया. अब अनुच्छेद 370 हटने के बाद से जम्मू कश्मीर की धरती पर भारत के 103 कानून लागू होने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बीजेपी बोली- राहुल और केजरीवाल ऐसे जुड़वा भाई जो कुंभ में बिछड़े और शाहीन बाग में मिले

नड्डा बोले- भव्य राम मंदिर जल्द बनेगा

राम मंदिर पर बात करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि एक ऐसी सरकार भी थी जो राम जन्मभूमि पर फैसला नहीं चाहती थी. कांग्रेस ने इसे टालने का काम किया. मोदी सरकार आने के बाद सुप्रीम कोर्ट में समयबद्ध तरीके से केस चला और कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला दे दिया, अब वहां भव्य राम मंदिर जल्द बनेगा.

Advertisement

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस हताश हो चुकी

जो लोग धर्म के आधार पर बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में प्रताड़ित हुए, जो बहू-बेटियां की इज्जत बचाने के लिए देश में आए और जो लोग 31 दिसंबर, 2014 से पहले देश में पहुंचे, उनको मोदी जी ने भारत की नागरिकता देना तय किया है. कांग्रेस पार्टी हताश हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व मानसिक दिवालियेपन से गुजर रहा है. कांग्रेस पार्टी के पिछले 8 महीने के वक्तव्य पाकिस्तान को मदद करने वाले दिखाई देंगे.

आगरा से बताया अपना रिश्ता

नड्‌डा ने कहा कि आगरा से मेरा विशेष रिश्ता है. यूपी प्रभारी बनने के बाद पहली बैठक आगरा में थी और भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पहली जनसभा भी आगरा में है. उन्होंने आगे कहा कि सीएए को लेकर दूसरे सहयोगी संगठनों के साथ आरएसएस और बीजेपी लोगों के भ्रम को दूर करने में जुटी है. लोगों को जागरूक करके उन तक सही तथ्य पहुंचाए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement