नोटबंदी का सबसे ज्यादा असर शादियों पर देखा जा रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से हैरान कर देने वाली खबर आई है. नोटबंदी लागू होने से यहां शादी के एक दिन पहले लड़के ने शादी करने से ही इनकार कर दिया है.
नोटबंदी लागू होने से दूल्हे की दहेज की मांग पूरी नहीं हो पाई. लड़की के पिता का कहना है कि उसकी तरफ से एक कार और नई नोट करेंसी की मांग रखी गई, जो पूरी नहीं होने पर उसने शादी से इनकार कर दिया. लड़के ने शर्त पूरी ना होने पर शादी ना करने की बात कही.
लड़की के पिता ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है. लड़के फरार है, जबकि पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हालांकि लड़के के पिता का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम कि लड़का क्यों भागा, लेकिन वो अपने छोटे लड़के से शादी करवाने को तैयार हैं.
Muzaffarnagar: Just a day before wedding, groom refuses to marry girl for not having fulfilled dowry demand of a car and new currency notes pic.twitter.com/wLAWpY3bUX
— ANI UP (@ANINewsUP) November 26, 2016