scorecardresearch
 

जस्टिस एमएन भंडारी होंगे इलाहाबाद हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, 26 जून से संभालेंगे पद

इलाहाबाद हाईकोर्ट में अगले मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति होने तक जस्टिस भंडारी (Justice Munishwar Nath Bhandari) ही मुख्य न्यायाधीश का दायित्व संभालेंगे.

Advertisement
X
इलाहाबाद हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
इलाहाबाद हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी संभालेंगे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार
  • मुनीश्वर नाथ भंडारी इलाहबाद हाई कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं

केंद्र सरकार की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के नाम का ऐलान कर दिया गया है. बताया गया है कि जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी (Justice Munishwar Nath Bhandari) इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे. इलाहाबाद हाईकोर्ट में अगले मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति होने तक जस्टिस भंडारी ही मुख्य न्यायाधीश का दायित्व संभालेंगे. कानून मंत्रालय की तरफ से जारी पत्र में बताया गया कि 26 जून को जस्टिस संजय यादव की रिटायरमेंट के बाद मुनीश्वर नाथ भंडारी चीफ जस्टिस का चार्ज लेंगे.

Advertisement

मुनीश्वर नाथ भंडारी इलाहाबाद हाईकोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं. यह जानकारी भी कानून मंत्रालय के पत्र में दी गई है. मंगलवार को उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. कानून मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश पद से जज संजय यादव के सेवानिवृत्त होने के बाद हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जज भंडारी 26 जून, 2021 से मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभालेंगे. इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय यादव 25 जून को पद छोड़ेंगे.

जज भंडारी को 5 जुलाई, 2007 को राजस्थान हाईकोर्ट का न्यायाधीश बने थे. इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में उनका ट्रांसफर हुआ था. 15 मार्च, 2019 को यहां के न्यायाधीश के रूप में उन्होंने शपथ ली थी. जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीश 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं. देश के प्रधान न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष है.

Advertisement
Advertisement