इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव ने आज यूपी के चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ग्रहण की. न्यायमूर्ति संजय यादव को उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में उनके पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कानून मंत्री बृजेश पाठक, मुख्य सचिव आरके तिवारी और चीफ जस्टिस संजय यादव के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे.
मिली जानकारी के मुताबिक संजय यादव विगत 14 अप्रैल से अभी तक इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ़ जस्टिस थे और आज इन्हें पूर्णकालिक मुख्य न्यायमूर्ति के तौर पर नियुक्ति शपथ दिलाई गई है.
यूपी चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, एक लाख कार्यकर्ताओं को करेगी 'एडजस्ट'
आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति संजय यादव को यहीं का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था और आज यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई है.
केंद्रीय विधि मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार यह नियुक्ति उनके शपथ ग्रहण व कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होगी.
बता दें कि संजय यादव का जन्म जून 1961 में हुआ था. 25 अगस्त 1986 के दिन वे अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए. उसके बाद उन्होंने जबलपुर हाईकोर्ट में वकालत प्रारंभ की. संजय यादव मध्य प्रदेश के डिप्टी एडवोकेट जनरल भी रहे. फिर जस्टिस संजय यादव जबलपुर हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश नियुक्त हुए और जनवरी 2010 में स्थायी न्यायाधीश बन गए.
उन्होंने दो बार जबलपुर हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का दायित्व भी निभाया. इसी वर्ष जनवरी में वह जबलपुर हाईकोर्ट से ट्रांसफर होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज बने और 14 अप्रैल से वह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का दायित्व निभा रहे थे.