पत्नी की हत्या करने वाले अपराधी पीयूष श्यामदासानी को कचहरी में वकीलों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा. पुलिस पीयूष को पेशी के लिए ले जा रही थी.
दरअसल पुलिस ने ज्योति के हत्यारे पति पीयूष को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दे रखी थी. पीयूष को पेशी के लिए ले जाते वक्त कुछ वकील अचानक रास्ते में आए और पीयूष पर हमला कर दिया. वकीलों का कहना था कि उसने पत्नी की जिस तरह हत्या कराई है वैसा कोई राक्षस ही कर सकता है.
जानकारी के अनुसार पीयूष श्यामदासानी के अपनी पत्नी की हत्या किए जाने के कारण कानपुर के वकीलों में भारी नाराजगी थी, जिसके कारण उन्होंने पेशी के दौरान उसको पीटा.
पुलिस ने पीयूष को बचाने के लिए उसने दौड़ाया. लेकिन बेहद आक्रोशित वकीलों के दो चार थप्पड़ पड़ ही गए.
गौरतलब है कि पीयूष श्यामदेवानी कानपुर का अरबपति बिस्किट व्यापारी है और उसके कई लड़कियों से संबंध थे और इसी के चलते उसने अपनी ज्योति की हत्या कर दी.
ज्योति की हत्या के बाद अगले दिन उसने अपनी महिला कर्मचारी के साथ वक्त बिताने का प्लान भी बनाया था. इसकी पुष्टि महिला कर्मचारी ने पुलिस की पूछताछ में की है. पुलिस ने पीयूष के कई महिलाओं से संबंधों की बात का पहले ही खुलासा कर दिया है.