कैराना उपचुनाव में जुटी बीजेपी के लिए मोर्चा संभालते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के गन्ना और जिन्ना वाले बयान पर पलटवार किया है. योगी ने गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'जिन्ना के बजाय गन्ना हमारी पहली प्राथमिकता है, लेकिन हम जिन्ना की फोटो भी नहीं लगने देंगे.'
बता दें कि आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कैराना उपचुनाव को लेकर कहा था कि यहां जिन्ना मुद्दा नहीं है, गन्ना मुद्दा है.
योगी ने कहा, 'सपा की सरकार ने डार्क जोन के नाम पर यहां के किसानों का शोषण किया. हमारी सरकार किसी को यहां के किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी. एक-एक गन्ना किसान का पूरा भुगतान होगा. अगर कोई किसानों का शोषण करता है तो उसे हम छोड़ेंगे नहीं.
गौरतलब है कि कैराना लोकसभा सीट हुकुम सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई है. इस सीट से विपक्ष की ओर से आरएलडी की तबस्सुम हसन उम्मीदवार हैं, जिन्हें सपा, बसपा और कांग्रेस समर्थन कर रहे हैं. इसके अलावा लोकदल से चुनाव लड़ रहे कंवर हसन ने भी उनके समर्थन में मैदान छोड़ दिया है. जबकि बीजेपी ने हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
कैराना सीट के लिए 28 मई को यानी सोमवार को मतदान होगा. तबस्सुम दिवंगत पूर्व सांसद मुनव्वर हसन की पत्नी हैं. मुनव्वर हसन कैराना से सांसद रहे हैं उनके निधन के बाद उनकी पत्नी तबस्सुम भी बसपा से जीत दर्ज कर चुकी हैं.
तबस्सुम इस बार आरएलडी से उम्मीदवार हैं. जयंत चौधरी ने उनके प्रचार के दौरान कहा था कि बीजेपी गन्ना किसानों की दिक्कतों की बजाय जिन्ना (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में) के चित्र के बारे में अधिक चिंतित है. योगी ने इसी के जवाब में कहा था कि गन्ना किसान उनकी पहली प्राथमिकता हैं, जिन्ना बाद में.