उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी अलग ही हनक रखने वाले राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुराने ‘घर’ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में वापसी का तानाबाना बड़ी शिद्दत से बुना जा रहा है.
जनक्रांति पार्टी के सूत्रों की मानें तो बाबू जी के नाम से मशहूर कल्याण सिंह जल्द ही इस बारे में कोई अंतिम फैसला ले सकते हैं. पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी कल्याण सिंह की घर वापसी को लेकर दबाव बना रहे हैं.
कल्याण सिंह भी उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीति को लेकर फिक्रमंद नजर आ रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें अपने से अधिक चिंता बेटे राजबीर के भविष्य और बहु की राजनीति को लेकर है. इन्हीं सब बातों को लेकर वे मंथन में जुटे हुए हैं.
बीजेपी में वापसी की अटकलों के बीच ही कल्याण सिंह ने 5 सितम्बर को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. इसमें वे लोग विशेष तौर से बुलाए गए हैं, जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में एक हजार से अधिक वोट हासिल किए थे.
बीजेपी में वापसी को लेकर जब कल्याण सिंह से संम्पर्क किया गया तो उन्होंने बातचीत करने से इंकार कर दिया.
इस बीच कल्याण सिंह की पार्टी के एक बड़े नेता ने कहा कि पांच अक्टूबर को बैठक इसलिए बुलाई गयी है ताकि उसमें कार्यकर्ताओं की भावनाओं की थाह ली जा सके और उसके बाद ही वह कोई अंतिम नतीजे पर पहुंचेगे.
वरिष्ठ पत्रकार अभयानंद शुक्ल ने बातचीत में कहा कि कल्याण सिंह की बीजेपी में वापसी से दोनों पक्षों को फायदा होगा. कल्याण सिंह को बीजेपी में बड़ा ओहदा मिलने के साथ ही उनके बेटे और बहु का राजनीतिक भविष्य भी सुरक्षित होगा.
शुक्ल कहते हैं कि समय की मांग के मुताबिक कल्याण सिंह और बीजेपी दोनों को एक दूसरे की जरूरत है. कल्याण राममंदिर मुद्दे के नायक रहे हैं. कल्याण की वापसी के बाद पार्टी को नरेंद्र मोदी के साथ ही कल्याण के रूप में एक बड़ा चेहरा मिलेगा, जिसका लाभ लोकसभा चुनाव में मिल सकता है.
सूत्रों की मानें तो कल्याण की बीजेपी में वापसी को लेकर बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती काफी सक्रिय हैं और वह तो उन्हें पिता तुल्य ही मानती हैं. पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी भी कई बार कल्याण की तारीफ कर चुके हैं.
हरियाणा के सूरजकुंड में अभी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक हो रही है. सम्भवत: इसके बाद कल्याण की वापसी को लेकर कोई अंतिम फैसला हो सकता है.
कल्याण सिंह की वापसी के संदर्भ में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि उनकी वापसी को लेकर कोई भी फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ही लेगा.