यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है और तमाम नेता श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कल्याण सिंह के सम्मान में यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है, वहीं सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा कर दी गई है.
कल्याण सिंह के निधन के बाद यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक
सीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कल्याण सिंह का जाना सिर्फ देश की राजनीति के लिए क्षति नहीं है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के परिवार का भी एक निजी नुकसान है. उन्होंने कहा कल्याण सिंह राम मंदिर आंदोलन के एक बड़े नेता थे. उस आंदोलन में उनका योगदान अभूतपूर्व था. उन्होंने राम मंदिर के लिए अपनी कुर्सी तक त्याग दी थी. उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए बिना समय गंवाए वो मुश्किल फैसला लिया था.
आज रात 11.30 कैबिनेट बैठक
योगी ने कहा है कि कल्याण सिंह का राजनीति में अहम योगदान देखते हुए उनके सम्मान में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया जा रहा है. वहीं सोमवार को सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा. 23 अगस्त को ही कल्याण सिंह का अलीगढ़ में अंतिम संस्कार भी किया जाएगा. इसी सिलसिले में आज रात 11.30 बजे यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है. उस बैठक में शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा. शोक प्रस्ताव के पारित होने के बाद कल पूरे दिन कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. सीएम योगी ने बताया है कि पार्टी कार्यलय में भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
ओम बिरला ने जाहिर किया दुख
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. वे कहते हैं कि अपनी सहजता व सरलता के कारण वे जनता में लोकप्रिय थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने प्रदेश के विकास को नई गति दी. राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर उनके सुदीर्घ अनुभव का लाभ दोनों राज्यों को भी मिला.
उनका निधन राजनीति के एक युग का अंत है. कल्याण सिंह जी के निधन से आज हमने एक ऐसा विराट व्यक्तित्व खो दिया जिसने अपने राजनीतिक कौशल, प्रशासकीय अनुभव और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण से राष्ट्रीय स्तर पर एक अमिट छाप छोड़ी. वे वंचित वर्ग के उत्थान और सभी वर्गों के कल्याण को समर्पित रहे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.