बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का सुरूर पार्टी नेताओं पर सिर चढक़र बोल रहा है. बीजेपी और राजनीति में मोदी के बढ़ते कद पर हर नेता अपनी तरह से कसीदे गढ़ रहा है. इस कड़ी में नया नाम यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का जुड़ गया है. कल्याण ने अपने ही अंदाज में नरेंद्र मोदी की व्याख्या की.
वाराणसी में विजय शंखनाद रैली से पहले कल्याण सिंह ने एक बातचीत में 'नरेंद्र' को 'नर और इंद्र' का स्वरूप बताया, जबकि 'मोदी' को मानवता का ब्रांड करार दिया. विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि अब मोदी का मतलब सबको समझना पड़ेगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजी में मोदी की स्पेलिंग के चार अक्षरों में 'एमओडीआई' का फुलफॉर्म जानना सबके लिए जरूरी है. मोदी मतलब 'मैन ऑफ डिटरमिनेशन एंड इंसपिरेशन' होता है. उन्होंने कहा कि इस तरह मोदी के साथ जन-जन की भलाई जुड़ी है. मोदी हिंदुत्व, राष्ट्रीयता और भारतीयता के प्रतीक हैं. उनके विचारों की विशालता के आगे सभी जातिगत बंधन टूट रहे हैं.