scorecardresearch
 

यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह की तबीयत में सुधार, अस्पताल में मिलने पहुंचे जेपी नड्डा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत के बारे में जानकारी लेने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ पहुंचे. कल्याण सिंह को पिछले दिनों लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अस्पताल में भर्ती हैं पूर्व सीएम कल्याण सिंह
  • अस्पताल पहुंच नड्डा ने लिया हालचाल

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh Health Update) की तबीयत के बारे में जानकारी लेने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) लखनऊ (Lucknow) पहुंचे. कल्याण सिंह को पिछले दिनों लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जेपी नड्डा के साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी दिल्ली से आए हैं. नड्डा और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी गुरुवार रात अस्पताल पहुंचे.  

Advertisement

पीजीआई की तरफ से जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व सीएम की हालत में सुधार है. वे पहले से थोड़ा ठीक हैं और रेस्पॉन्स भी कर रहे हैं. अस्पताल ने बताया है कि कल्याण सिंह बात करने की भी कोशिश कर रहे हैं. पूर्व सीएम का हाल जानने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी (उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह) चिंता थी. मैं यहां सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं के साथ उनसे मिलने आया था. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पिछले दिनों तबीयत खराब होने के बाद पहले राम मनोहल लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बाद में पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया. वे क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती कराए गए थे. 

Advertisement

उन्हें सीसीएम के गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है. अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी टीम उनका इलाज कर रही है. कल्याण सिंह के अस्पताल में भर्ती करवाए जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत बीजेपी के कई नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली थी.

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ही होंगे यूपी में CM पद के उम्मीदवार, आजतक से खास बातचीत में बोले राजनाथ सिंह

अस्पताल का दौरा करने के बाद सीएम योगी ने ट्वीट किया था, ''राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं यूपी. के पूर्व सीएम कल्याण सिंह जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की व डॉक्टरों को देखभाल हेतु निर्देशित किया। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको शीघ्र स्वस्थ करें।'' सिंह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं और फिर बाद में उन्हें राजस्थान का राज्यपाल भी बनाया गया था.

 

Advertisement
Advertisement