कल्याण सिंह ने गुरुवार को राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ ले ली. वह प्रदेश के 20वें राज्यपाल हैं.
जयपुर स्थित राज भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मौजूद रहीं, लेकिन प्रदेश कैबिनेट का कोई मंत्री नहीं पहुंचा. हैरानी की बात रही कि राज्यपाल का शपथ ग्रहण समारोह भी राजनीतिक रंग लेने से नहीं बच पाया. कल्याण सिंह के शपथ लेने के बाद राज भवन में 'जय श्री राम' के नारे लगने लगे.
Jaipur : Kalyan Singh sworn in as the Governor of Rajasthan pic.twitter.com/dPfcUpisDS
— ANI (@ANI_news) September 4, 2014
इससे पहले कल्याण सिंह गुरुवार सुबह जब सांगानेर हवाई अड्डे पहुंचे तो उनका स्वागत करने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर, राजस्थान के मुख्य सचिव राजीव महर्षि, पुलिस महानिदेशक ओमेंद्र भारद्वाज समेत वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने अगवानी की.
कल्याण सिंह के राज्यपाल मनोनीत किए जाने से पहले तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक राजस्थान का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे. उनसे पहले मारग्रेट अल्वा प्रदेश की राज्यपाल थीं. उनका कार्यकाल 5 अगस्त को खत्म हो गया था.