scorecardresearch
 

कोरोना पॉजिटिव कनिका से मिले थे बैंक मैनेजर, आइसोलेशन में जाने को तैयार नहीं, सहमे कर्मचारी

बेबी डॉल गाने से शोहरत बंटोरने वाली सिंगर कनिका कपूर ने पूरे देश में कोरोना का हंड़कंप मचा दिया है. लंदन से लौटी कनिका कोरोना वायरस की चपेट में हैं.

Advertisement
X
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (फाइल फोटो)
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (फाइल फोटो)

Advertisement

  • एक बैंक के मैनेजर भी कनिका कपूर से मिले थे
  • बैंक मैनेजर आइसोलेशन में जाने को तैयार नहीं
  • बैंक कर्मचारी सहमे, संक्रमण फैलने की आशंका

बेबी डॉल गाने से शोहरत बंटोरने वाली सिंगर कनिका कपूर ने पूरे देश में कोरोना का हंड़कंप मचा दिया है. लंदन से लौटी कनिका कोरोना वायरस की चपेट में हैं. बुरी खबर ये है कि कनिका इस दौरान यूपी के मंत्री से लेकर सांसद तक से मिलीं. अब देश की संसद के दरवाजे पर कोरोना का डर फैल चुका है.

Coronavirus LIVE Updates: यहां पढ़ें हर ताजा घटनाक्रम...

वहीं लखनऊ के लाटूस रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच के हेड मनोज कुमार भी कनिका कपूर से मिलने के लिए उनके घर गए थे. मनोज कुमार करीब आधे घंटे तक कनिका के घर रहे. अब कनिका के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद बैंक के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. कर्मचारी दहशत में हैं. बैंक कर्मचारियों के कहने के बावजूद बैंक मैनेजर आइसोलेशन में नहीं जा रहे हैं. कर्मचारियों में संक्रमण फैलने का डर है.

Advertisement

कोरोना वायरस की पुष्टि

बहरहाल, कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. लखनऊ के आइसोलेशन वार्ड में उनके पूरे परिवार को भर्ती किया गया है. आरोप है कि 9 मार्च को लंदन से भारत लौटी कनिका कपूर एयरपोर्ट अधिकारियों को चकमा देकर बाहर निकल गई थीं. हालांकि कनिका कपूर ने आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि स्क्रीनिंग हुई थी लेकिन आइसोलेशन में रहने की सलाह नहीं दी गई थी.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन को लक में बदलें, अकेलेपन में भी लोगों ने रचे हैं इतिहास

मगर कोरोना पर बेपरवाही बरतने वाली बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में खुलासा हुआ है कि कनिका कपूर को अपने कोरोना पीड़ित होने की जानकारी थी. वहीं लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि कनिका कपूर के खिलाफ सीएमओ से आई रिपोर्ट में उनके आने की तारीख 14 मार्च लिखी है, जबकि वह 11 मार्च को आई थीं. जांच के दौरान पुलिस इस चीज को सही कर देगी.

Advertisement
Advertisement