scorecardresearch
 

कन्नौज की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, एक व्यक्ति की मौत, 5 घायल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. अधिकारियों के मुताबिक खबर लिखे जाने तक धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.

सिलेंडर से आग लगने और धमाके की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ, वह कन्नौज के दौलतपुर गांव में एक घर में चल रही थी.

हाल में देखें तो पटाखा फैक्ट्री में धमाके कि यह पहली घटना नहीं है, बल्कि सितंबर के महीने में ही दो बड़े धमाके खबरें आईं थी. पहले पंजाब के गुरदासपुर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने के कारण 21 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं उत्तर प्रदेश के एटा में भी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था जिसमें 6 लोगों की जान चली गई थी.

Advertisement

पंजाब में मौत के मुंह समा गए थे 21 लोग

पंजाब के गुरदासपुर जिले में घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके बटाला में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 21 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए थे. घटना के बाद कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी.

साथ ही सरकार ने घटना की दंडाधिकारी से जांच कराने के आदेश दिए हैं. उस दौरान स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि पटाखा फैक्ट्री पिछले कई वर्षो से अवैध रूप से चल रही थी. लोगों ने कहा था कि यहां पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती समारोह पर होने वाले नगर कीर्तन के लिए पटाखों का निर्माण व भंडारण किया जा रहा था. यह नगर कीर्तन बुधवार शाम शहर में पहुंचने वाला था.

एटा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 मरे

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना मिरहची क्षेत्र में 21 सितंबर को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में फैक्टरी संचालिका सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

एटा सदर के क्षेत्राधिकारी(सीओ) इरफान खान ने बताया था, 'कस्बा मिरहची के मोहल्ला गड्ढा स्थित एक मकान में पटाखे बनाए जा रहे थे. मुन्नी देवी पत्नी लालाराम के नाम पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस है. इनका गोदाम पास स्थित एक बगीचे में है. यहां पर आतिशबाजी का सामान रखा हुआ था. खाना बनाते समय कहीं से कोई चिंगारी पकड़ने से आग लग गई और विस्फोट हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए थे.'

Advertisement
Advertisement