scorecardresearch
 

कन्नौज: लिफ्ट में फंसे छापेमारी करने आए इनकम टैक्स के अफसर, आधे घंटे बाद मैकेनिक ने निकाला

उत्तर प्रदेश में कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों बाद अब आयकर विभाग ने शुक्रवार को कानपुर, कन्नौज के साथ-साथ लखनऊ और मुंबई में भी छापेमारी की. बताया जा रहा है कि ये छापे इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी और मोहम्मद याकूब के ठिकानों पर मारे गए. पुष्पराज जैन समाजवादी पार्टी से MLC हैं. इन्होंने हाल ही में अखिलेश यादव के हाथों समाजवादी इत्र लॉन्च कराया था. पुष्पराज कन्नौज में उसी इलाके में रहते हैं जहां पीयूष जैन का पुश्तैनी घर है.

Advertisement
X
आयकर विभाग ने शुक्रवार को इत्र कारोबारियों के ठिकानों पर मारे छापे (फाइल फोटो- पीटीआई)
आयकर विभाग ने शुक्रवार को इत्र कारोबारियों के ठिकानों पर मारे छापे (फाइल फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कन्नौज में सपा एमएलसी पुष्पराज जैन और कारोबारी मोहम्मद याकूब के ठिकानों पर छापे
  • मोहम्मद याकूब के घर पर लगी लिफ्ट में फंसे अधिकारी

आयकर विभाग ने शुक्रवार को कन्नौज में सपा एमएलसी पुष्पराज जैन और कारोबारी मोहम्मद याकूब के यहां छापे मारे. इस दौरान  इनकम टैक्स के कुछ अधिकारी लिफ्ट में फंस गए. करीब आधे घंटे बाद मैकेनिक ने आकर उनको लिफ्ट से निकाला. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि कन्नौज के मंडई स्थित मोहम्मद याकूब के आवास का मामला है. यहां लगी लिफ्ट में 4 से 5 अधिकारी फंस गए. करीब आधे घंटे के बाद लिफ्ट मैकेनिक ने आकर उनको लिफ्ट से बाहर निकाला. 

कहां कहां पड़े छापे?

दरअसल, उत्तर प्रदेश में कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों बाद अब आयकर विभाग ने शुक्रवार को कानपुर, कन्नौज के साथ-साथ लखनऊ और मुंबई में भी छापेमारी की. बताया जा रहा है कि ये छापे इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी और मोहम्मद याकूब के ठिकानों पर मारे गए. पुष्पराज जैन समाजवादी पार्टी से MLC हैं. इन्होंने हाल ही में अखिलेश यादव के हाथों समाजवादी इत्र लॉन्च कराया था.  पुष्पराज कन्नौज में उसी इलाके में रहते हैं जहां पीयूष जैन का पुश्तैनी घर है.

राष्ट्रपति और EC से शिकायत करेंगे अखिलेश यादव

Advertisement

उत्तर प्रदेश में सपा नेताओं के यहां छापेमारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर वे राष्ट्रपति और चुनाव आयोग से भी मिलेंगे और हस्तक्षेप की मांग करेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement