कानपुर के ग्रामीण इलाके घाटमपुर में गुरुवार को एक छात्रा के साथ एक युवक ने कथित रूप से रेप किया. लड़की के शोर मचाने पर आसपास के गांव वाले आ गये और उन्होंने मौके पर ही युवक को पकड़ लिया और उसे पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस इंस्पेक्टर देवेश पांडे ने बताया कि घाटमपुर के बिजानखेड़ा में रहने वाली 23 साल की छात्रा गुरुवार शाम अपने भतीजे की जन्मदिन के लिये शॉपिंग करने बाजार आई थी. जब वह लौट रही थी तो मंगलपुरी के पास उसके साथ छेड़छाड़ की गई. उन्होंने बताया कि सन्नाटे में उस युवक ने उसे एक खेत में खींच लिया और उसके साथ कथित तौर पर रेप किया.
बाद में लड़की के चिल्लाने पर गांव वाले आ गए और युवक लाला शुक्ला (34) को घटनास्थल पर पकड़ लिया. गांव वालों ने उसकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया. पांडे ने बताया कि छात्रा को मेडिकल जांच के लिये भेज दिया गया है और युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है.