उत्तर प्रदेश के एक और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक ने विवादित बयान दिया है. कानपुर से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने मुहर्रम को लेकर लोगों को धमकी दी. उन्होंने कहा, 'किसी माई के लाल में दम हो तो ताजिया दफना कर दिखाए.' इससे पहले भी अभिजीत सिंह सांगा विवादित बयान देते रहे हैं.
बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है. अभिजीत सिंह सांगा ने कहा, 'कोई ताजिया रहने का काम करेगा तो सबसे पहले हम यहां तखत डालकर बैठेंगे और ये चुनौती देता हूं कि मेरे रहते किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं, जो इस स्थान को कर्बला बना दे.'
बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा, 'सभी एक साथ मिलाकर साथ दें, मोदी-योगी की सरकार है, सभी मिलकर हिंदुत्व की बात पर साथ रहे और हम भी सबसे पहले खड़े रहेंगे, अगर यहां ताजिया उठेगा तो लखनऊ की विधानसभा छोड़कर यहां आकर उनको रोकने का काम करूंगा, यहां ताजिया दफन नहीं होगी, उनके इरादे दफ़न होंगे.'
बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने मंगलवार को बिठूर में एक जनसभा के दौरान मोहर्रम पर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा, 'प्रधानजी मैं अभी एसओ को अवगत करा दूंगा, आप भी एक लिखित प्रार्थना पत्र थाने में पहुंचाने का काम करिए, यहां जो भी अराजकतत्व आते हैं, अगर बिना अनुमति के आते हैं तो तुरंत 112 पर फोन करिए.'
बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा, 'योगी सरकार में ऐसे अराजक तत्व की हैसियत नहीं पड़ेगी कि यहां की धरती पर आकर कर्बला बनाने का काम करे या ताजिया दफन करने का काम करे, 19 अगस्त को विधानसभा चल रही होगी, लेकिन विश्वास दिलाता हूं कि यदि यहां ताजिया उठेगा तो मैं विधानसभा छोड़ दूंगा.'
बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा, 'यहां ताजिया तो दफन नहीं होगा, लेकिन उनके इरादे दफन कर दिए जाएंगे, जहां हिंदुत्व की बात होगी, जहां सनातन धर्म, भगवा झंडे की बात होगी, वहां अभिजीत सिंह सांगा खड़ा रहेगा.'