उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला कानपुर का है जहां एक करोड़पति बिस्किट व्यापारी की पत्नी का पहले तो अपहरण किया गया फिर बाद में उसकी हत्या कर दी गई. देर रात महिला की लाश एक कार से बरामद कर ली गई.
बताया जा रहा है कि कानपुर के पांडुनगर इलाके में रहने वाले पीयूष श्यामदेशयानी 'स्वाति' नाम की बिस्किट फैक्ट्री चलाते हैं. रविवार देर रात वो अपनी पत्नी के साथ कार से जा रहे थे कि तभी चार बाइक पर सवार आठ युवकों ने उनकी कार को रोक दिया. युवकों ने पहले तो पीयूष के साथ मारपीट की और जब पीयूष ने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर हमला कर के उन्हें घायल कर दिया. फिर बदमाश उनकी पत्नी ज्योति को लेकर फरार हो गए.
पीयूष ने तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने पूरे शहर में कॉम्बिंग शुरू कर दी. देर रात पुलिस ने ज्योति की लाश शहर के पनकी इलाके में एक कार से बरामद कर ली. ज्योति के गले में धारदार हथियार से चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने घटनास्थल से तीन चाकू भी बरामद किए हैं. श्याम को भी घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने परिवारवालों की शिकायत के आधार पर जांच शुरु कर दी है.