scorecardresearch
 

कानपुर: गाड़ी चलाने की जिद करने पर दोस्तों ने ली जान, ईंट से कुचलकर हत्या, अनुप्रिया पटेल का रिश्तेदार था मृतक

बताया जा रहा है कि समीर अपने दोस्तों से ड्राइविंग की जिद कर रहा था, जिससे बाकी के तीनों आरोपी दोस्त नाराज हो गए और उसकी ईंट से कुचलकर जान ले ली.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नशे में थे सभी दोस्त
  • दोस्तों ने ईंट से कुचलकर ली जान

यूपी के कानपुर में दोस्तों से ड्राइविंग की मांग करने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था.

जानकारी के मुताबिक आरोपी अभय, दीपराज और केशव ने मिलकर अपने दोस्त समीर पटेल की ड्राइविंग मांगने पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि समीर अपने दोस्तों से ड्राइविंग की जिद कर रहा था, जिससे बाकी के तीनों आरोपी दोस्त नाराज हो गए और उसकी ईंट से कुचलकर जान ले ली.

मृतक समीर, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का रिश्तेदार था. वहीं घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि ये चारों आरोपी अभय के यहां हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वहां से लौटते वक़्त समीर ने ड्राइविंग की मांग की, जिसके बाद यह घटना घटित हुई.

समीर कानपुर के कल्याणपुर इलाके में रहता था. उसके पिता संजय पटेल सामाजिक व्यक्ति हैं. बताया जा रहा है कि ये परिवार केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का रिश्तेदार भी है. ऐसे में अनुप्रिया की मां कृष्णा पटेल परिजनों को सांत्वना देने समीर के घर भी पहुंचीं. वहीं समीर की हत्या उसके करीबी दोस्तों द्वारा किए जाने पर सभी हैरान हैं. समीर के पिता अपने एकलौते बेटे को खोने के बाद यही कह रहे हैं कि मेरा काफी बड़ा सर्किल है, लेकिन मेरा कोई दोस्त आजतक दुश्मन नहीं बना. 

वहीं घटना पर पर अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल का कहना है कि ये (मृतक के परिजन) हमारे पारिवारिक सदस्य हैं. ये सभी बच्चे हमारे सामने बड़े हुए. समीर की हत्या की कड़ी से कड़ी निंदा करती हूं और अपराधियों को सजा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. लोग सरकार से इसीलिए नाराज हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः

 

Advertisement
Advertisement