कानपुर-दिल्ली शताब्दी (ट्रेन नंबर 12033) के कपलिंग टूटने से रेल के दो डिब्बे इंजन से अलग हो गए. कपलिंग के जरिए ही दो डिब्बों को आपस में जोड़ा जाता है.
कानपुर शहर से लगभग 44 किलोमीटर दूर रूरा स्टेशन के पास यह हादसा हुआ. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. कपलिंग को रिपेयर कर ट्रेन को लगभग 8 बजे दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है.