scorecardresearch
 

UP: अब कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी के घर का नंबर? KDA ने चिपकाया नोटिस

अब तक की जांच में मुख्य साजिश कर्ता जफर हयात हाशमी के करीबियों का पीएफआई से कनेक्शन बताया जा रहा है. सीएए-एनआरसी में जफर का नाम आया था.

Advertisement
X
कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी की पत्नी सहीदा जफर के नाम घर है.
कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी की पत्नी सहीदा जफर के नाम घर है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने कानपुर हिंसा का मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी को बताया है
  • पुलिस ने जफर का पीएफआई से भी कनेक्शन का दावा किया है

कानपुर हिंसा मामले में प्रशासन बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी की पत्नी सहीदा जफर के घर के बाहर एक नोटिस चस्पा किया है. सहीदा से 30 जून तक जवाब मांगा गया है कि नक्शे के विपरीत मकान बनाने पर उसे क्यों ना ध्वस्त कर दिया जाए.

Advertisement

नोटिस में केडीए ने कहा कि 14 जून को सूचना मिली है कि आपने काकादेव इलाके के हितकारी नगर में बिना स्वीकृति के अवैध रूप से मकान का निर्माण किया है. करीब 200 वर्ग गज के क्षेत्रफल में दोमंजिला मकान बनाया गया है. यहां हॉस्टल का संचालन भी किया जा रहा है. इस संबंध में 30 जून की दोपहर 12 बजे तक केडीए दफ्तर में हाजिर होकर लिखित में जवाब दाखिल करें. यह भी बताएं कि उक्त निर्माण को क्यों ना ध्वस्त किए जाने का आदेश पारित किया जाए. 

केडीए ने ये भी कहा कि सहीदा खुद हाजिर होकर जवाब पेश कर सकती हैं या अपने किसी प्रतिनिधि को भेजकर जवाब दाखिल करवा सकती हैं. बिना स्वीकृति के निर्माण किए जाने पर 50 हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान है. इसके अलावा, जरूरी होने पर 2500 रुपए रोजाना के हिसाब से भी फाइन किया जा सकता है.

Advertisement

बता दें कि अब तक की जांच में मुख्य साजिश कर्ता जफर हयात हाशमी के करीबियों का पीएफआई से कनेक्शन बताया जा रहा है. सीएए-एनआरसी में जफर का नाम आया था. हालांकि, मामले की जांच अभी भी चल रही है. कानपुर हिंसा की जांच में पुलिस को जफर हयात हाशमी के घर से कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिसमें फंड इकट्ठा करने का तरीका बताया गया है. पुलिस को शक है कि जफर हयात हाशमी जानबूझकर पीएफआई के सीधे संपर्क में नहीं था, बल्कि दूसरे लोगों के जरिए वह फंडिंग इकट्ठा करने के तरीके सीख रहा था.

जफर से चैट डिलीट करने के लिए बोल रही बीवी 

फंड इकट्ठा करवाने का काम सीखने में उसकी पत्नी भी शामिल थी. यही वजह है कि जांच कर रही एसआईटी ने मंगलवार को जफर की पत्नी से भी हिंसा के संबंध में पूछताछ की. जफर हयात हाशमी की पत्नी जोया हयात हाशमी कई वॉट्सएप ग्रुप के सक्रिय सदस्य और कई की ग्रुप एडमिन है. इसमें कानपुर में बाजारबंदी कराने को लेकर चैट भी सामने आई है. कुछ चैट ऐसी भी मिली हैं जिसमें वह जफर हाशमी को चैट डिलीट करने की बात भी कह रही है. माना जा रहा है कि एसआईटी पत्नी के खिलाफ सुबूत एकट्ठा कर रही है. बड़े सुबूत हाथ लगते ही गिरफ्तारी की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement