कानपुर में CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोपियों से वसूले गए पैसे लौटाए जाने लगे हैं. अधिकारियों का वसूले गए प्रदर्शनकारियों के घर जाना शुरू हो गया है. उन्हें अधिकारी चेक लौटा रहे हैं.
कानपुर तहसील के कर्मचारियों को CAA और NRC के विरोध के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए हर उस घर का दौरा करने और चेक में पैसे वापस करने का काम सौंपा गया है, जहां से जुर्माना वसूला गया था.
कानपुर में जुर्माने के तौर पर वसूले गए 3.66 लाख रुपये 33 आरोपितों को लौटा दिए जाएंगे. बता दें कि दिसंबर 2019 में CAA और NRC के विरोध में शहर में हिंसा भड़क गई थी. हिंसक विरोध प्रदर्शनों में लाखों की सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान हुआ था.
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के प्रदर्शनकारियों से वसूले गए करोड़ों रुपये वापस करने को कहा था.
क्या है पूरा मामला
यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में भी प्रदर्शन हुआ. इस दौरान कई जगह पर सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था. इस पर सख्त रुख अपनाते हुए यूपी सरकार ने कई लोगों को सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस जारी किया था. पैसा जमा करने की तारीख निकल जाने के बाद कुर्की के आदेश जारी कर दिए गए.
(रिपोर्ट- सिमर चावला)
ये भी पढ़ें