scorecardresearch
 

'चुप हो जाओ, तुम्हारा ब्लड प्रेशर हाई हो जाएगा', बुजुर्ग को हड़काने पर DM को देनी पड़ी सफाई

Kapur News: कानपुर में डीएम नेहा शर्मा को जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग को हड़काने के मामले में सफाई देनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग पूर्व प्रधान अभद्र भाषा का अप्रयोग कर रहे थे, इसलिए उन्होंने उनको डांटा.  

Advertisement
X
डीएम नेहा शर्मा
डीएम नेहा शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डीएम नेहा शर्मा ने बुजुर्ग शख्स को हड़काया
  • वीडियो वायरल होने पर DM को देनी पड़ी सफाई

UP News: कानपुर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा का जनसुनवाई के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह एक बुजुर्ग को हड़काते हुए दिख रही हैं. डीएम नेहा शर्मा बुजुर्ग से कहती हैं कि चुप हो जाओ, तुम्हारा ब्लड प्रेशर हाई हो जाएगा. तुम ज्यादा बोल रहे हो.

Advertisement

अब डीएम नेहा शर्मा ने मामले पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि वीडियो को गलत ढंग से वायरल किया गया है. उस समय पर प्रधान और उनके पति भी थे. बुजुर्ग पूर्व प्रधान अभद्र भाषा का अप्रयोग कर रहे थे, इसलिए उन्होंने उनको डांटा.  

बुजुर्ग आनंदी उत्तम बड़ा गांव नर्वल तहसील के पूर्व प्रधान हैं. वर्तमान में उनकी बहू रेनू उत्तम प्रधान है.शनिवार यानी 21 मई को डीएम नेहा शर्मा ने नर्वल तहसील में गांववालों की समस्याएं सुनने के लिए एक जनसुनवाई चौपाल लगाई थी. इसी चौपाल में पूर्व प्रधान आनंदी उत्तम अपने बेटे अवनीश और प्रधान बहू रेनू उत्तम के साथ एक अवैध कब्जे की शिकायत करने गए थे.

शिकायत पर सुनवाई के दौरान जब डीएम नेहा शर्मा के बगल में बैठे अधिकारी उनकी एप्लिकेशन पढ़ रहे थे. तभी बुजुर्ग आनंदी उत्तम ने अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लगाने शुरू कर दिए. इस पर डीएम नेहा शर्मा ने उनकी प्रधान बहू रेनू उत्तम से पूछना शुरू किया, लेकिन बुजुर्ग अधिकारियों पर जोर से आरोप लगाने लगे. इस पर डीएम नेहा शर्मा ने झल्लाकर बुजुर्ग को हड़का दिया. उन्होंने कहा शांत हो जाओ. तुम्हारा ब्लड प्रेशर हाई हो जाएगा. तुम ज्यादा बोल रहे हो. तुम्हारे साथ यह प्रधान है, वो नहीं बोल रही है. 

Advertisement

इस मामले पर जब बुजुर्ग आनंदी उत्तम से बात करने की कोशिश की गई तो उनके बेटे अवनीश ने फोन उठाया. अवनीश ने बताया है कि हम गांव की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर काफी समय से दौड़ रहे हैं. उसकी शिकायत डीएम नेहा शर्मा से करने गए थे. उसने आरोप लगाया कि तहसील के कर्मचारी हर बार कब्जेदारों से मिलकर कोई कार्रवाई नहीं करते.
 

 

Advertisement
Advertisement