scorecardresearch
 

कानपुर ट्राली एक्सीडेंट: फरार ड्राइवर राजू गिरफ्तार, मां-बेटी की मौत, पत्नी-बेटा एडमिट

कानपुर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने की वजह से हुए हादसे में 26 लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे के मुख्य आरोपी ड्राइवर राजू है. आरोप है कि राजू ने रास्ते में दारु पी लिया. इसके बाद वह इतने नशे में हो गया था कि ट्रैक्टर ट्राली को सही से चला नहीं आया, जिस वजह से ट्रैक्टर ट्राली डिस बैलेंस होकर पानी में पलट गई थी.

Advertisement
X
ड्राइवर राजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
ड्राइवर राजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

कानपुर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने की वजह से हुए हादसे में 26 लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे के मुख्य आरोपी ड्राइवर राजू को पुलिस ने बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया. राजू ट्रैक्टर ट्राली लेकर उन्नाव के माता चंद्रिका देवी मंदिर में सबको दर्शन कराने लेकर गया था. राजू के बेटे का मुंडन था. इसके लिए वह सबको दर्शन कराने ले गया था.

Advertisement

आरोप है कि राजू ने रास्ते में दारु पी लिया. इसके बाद वह इतने नशे में हो गया था कि ट्रैक्टर ट्राली को सही से चला नहीं आया, जिस वजह से ट्रैक्टर ट्राली डिस बैलेंस होकर पानी में पलट गई थी, जिसमें महिलाओं-मासूम बच्चों समेत 26 लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए थे. 

सबसे दर्दनाक बात यह थी कि राजू की लापरवाही के चलते खुद उसकी मां और बेटी की भी मौत हो गई थी जबकि उसकी पत्नी उसका वह बेटा जिस का मुंडन कराने गया था, वह अभी भी हॉस्पिटल में हैं. पुलिस के मुताबिक, राजू के खिलाफ उसके गांव के ही प्रीति निषाद में एफआईआर दर्ज कराई थी कि वह दारू पी रहा था, उसको रोका गया फिर भी नहीं माना.

राजू के साथ ट्राली में प्रीति भी सवार थी. वह किसी तरह बच गई. राजू के साथ तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने फायर दर्ज की है. राजू की गिरफ्तारी की सूचना पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करके दिया है. उसे बुधवार की रात को साढ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. दुर्घटना के बाद राजू फरार हो गया था.

Advertisement

फरारी की वजह से राजू अपने मां और बेटी के दाह संस्कार में भी नहीं शामिल हुआ था. यहां तक उसका बेटा और पत्नी हॉस्पिटल में भर्ती हैं, उनको देखने तक नहीं गया था. 2 दिन बाद पुलिस ने प्रीति की तरफ से थाने में एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

 

Advertisement
Advertisement