scorecardresearch
 

Kanpur: 15 लोगों का खाना बनाने के लेकर पति-पत्नी में लड़ाई, पुलिस के आते ही पति ने दी जान

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी से 15 लोगों के खाना बनाने की फरमाइश कर दी. पत्नी ने खाना बनाने से इनकार कर दिया. इसी बात पर दोनों में इस कदर लड़ाई हुई है की पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस घर पर आई तो पति ने सुसाइड कर लिया.

Advertisement
X
मृतक वीरेंद्र सिंह (फाइल फोटो)
मृतक वीरेंद्र सिंह (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जरा सी बात पर पति और पत्नी की लड़ाई इस कदर बढ़ कि एक को अपनी जान देनी पड़ी. दरअसल, यहां एक इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी से 15 लोगों के खाना बनाने की फरमाइश कर दी. पत्नी ने खाना बनाने से इनकार कर दिया. इसी बात पर दोनों में इस कदर लड़ाई हुई है की पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर दी.

Advertisement

पुलिस घर पर आई तो पति ने सुसाइड कर लिया. हैरानी यह है पति और पत्नी की इस लड़ाई में न टीचर पत्नी ने सोचा था कि शादी के 17 साल बाद आपसी लड़ाई में पुलिस को बुलाने की जरूरत पड़ जाएगी और ना ही पति ने सोचा था कि उसकी भरे समाज में ऐसी बेइज्जती हो जाएगी. यही वजह है कि पति ने आत्महत्या कर ली.

दरअसल, बुधवार को कानपुर के पोस्टमार्टम हाउस बड़ी भीड़ लगी थी. एक तरफ सिंचाई विभाग के इंजीनियर वीरेंद्र सिंह के परिजन थे तो दूसरी ओर टीचर पत्नी सपना सिंह के परिजन. वीरेंद्र ने मंगलवार रात को सुसाइड कर लिया था. वीरेंद्र की पत्नी सपना का कहना है कि पति ने मुझसे 15 लोगों के लिए खाना बनाने के लिए कहा, मैंने कहा मेरी तबीयत खराब है.

Advertisement

सपना ने आगे बताया, 'मैंने पति से कहा कि 5 लोगों खाना बनवा लो, इसी बात पर लड़ाई हो गई, उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी, रिवॉल्वर तान दी, मैंने पुलिस शिकायत कर दी, पुलिस आई तो वह डर गए, इसके बाद उन्होंने जहर खा लिया.'

मृतक वीरेंद्र सिंह सिंचाई विभाग में जेई थे और उनकी पत्नी सपना सरकारी स्कूल में टीचर हैं. इनकी शादी को 17 साल हो चुके हैं. दोनों के दो बच्चे हैं. पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई होती थी. पत्नी का आरोप है कि झगड़े के दौरान वीरेंद्र सिंह ने एक मिस फायर भी किया था, इसकी शिकायत के बाद पुलिस घर पर आई थी.

घर पर पुलिस के आने के बाद वीरेंद्र सिंह ने आत्महत्या कर ली. वीरेंद्र सिंह के दोस्तों का कहना है कि वह अच्छे इंसान थे इतनी छोटी बात पर सुसाइड नहीं करना चाहिए था, मिल बैठकर बात करनी चाहिए थी, हम लोगों के संगठन में उसको बताना चाहिए था.

इस मामले में कानपुर पुलिस का कहना है कि पत्नी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी, पुलिस गई थी, इसके बाद पति ने सुसाइड किया, मामले की जांच की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement