पूरे देश में गणेश महोत्सव की धूम है. गांव, गली और शहरों में भगवान गणेश की प्रतिमाओं के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. यूपी के कानपुर स्थित पटकापुर में भगवान गणेश कोतवाल के रूप में विराजे हैं. प्रदेश में योगी सरकार की पुलिस का डंका बज रहा है, उसी से प्रेरित होकर यहां की गणेश पूजा समिति ने भगवान गणेश को कोतवाल के रूप में दर्शाया है.
श्रद्धालुओं ने कोतवाल बने गणेश जी की विशाल प्रतिमा स्थापित की है. खास बात यह है कि भगवान गणेश की सवारी मूषक को भी वर्दी में एके-47 लेकर पहरा करते दर्शाया गया है. भगवान गणेश वर्दी में थ्री स्टार लगाकर कोतवाल की तरह कुर्सी पर पुलिस चौकी में विराजे हैं. इस गणेश महोत्सव पंडाल को पटकापुर पुलिस चौकी का नाम दिया गया है.
पंडाल में अमर शहीदों की लगीं प्रतिमाएं
पंडाल में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और नेता जी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीरें लगी हैं. यहां पुलिस की सेवाओं को लेकर यह प्रदर्शित किया गया है कि भगवान गणेश ही पुलिस का शासन कर रहे हैं. इस महोत्सव का आयोजन बीते 10 वर्षों से श्री श्री नंद गणेश महोत्सव समिति कर रही है.
समिति के लोगों का कहना है कि जिस तरह कोरोना काल में पुलिस ने ड्यूटी करते हुए लोगों की मदद की. ऐसे में हम लोग भगवान गणेश से अपनी पुलिस को आशीर्वाद दिलाना चाहते हैं. इसीलिए भगवान गणेश को कोतवाल के रूप स्थापित किया है. वहीं, भगवान गणेश का कोतवाल वाला रूप देखकर भक्त उत्साहित हैं.