scorecardresearch
 

Kanpur: वर्दी में थ्री स्टार लगाकर कोतवाल बने गजानन, गणेश पंडाल में उमड़ रहे भक्त

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गणेश महोत्सव पंडाल में कोतवाल के रूप वाली भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है. वर्दी में कोतवाल के रूप में गणेश प्रतिमा के साथ मूषक भी वर्दी में गनर बनकर पहरा देते दिख रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस पंडाल में योगी पुलिस की छाप दिखाई दे रही है.

Advertisement
X
कानपुर में कोतवाल बने भगवान गणेश.
कानपुर में कोतवाल बने भगवान गणेश.

पूरे देश में गणेश महोत्सव की धूम है. गांव, गली और शहरों में भगवान गणेश की प्रतिमाओं के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. यूपी के कानपुर स्थित पटकापुर में भगवान गणेश कोतवाल के रूप में विराजे हैं. प्रदेश में योगी सरकार की पुलिस का डंका बज रहा है, उसी से प्रेरित होकर यहां की गणेश पूजा समिति ने भगवान गणेश को कोतवाल के रूप में दर्शाया है. 

Advertisement

श्रद्धालुओं ने कोतवाल बने गणेश जी की विशाल प्रतिमा स्थापित की है. खास बात यह है कि भगवान गणेश की सवारी मूषक को भी वर्दी में एके-47 लेकर पहरा करते दर्शाया गया है. भगवान गणेश वर्दी में थ्री स्टार लगाकर कोतवाल की तरह कुर्सी पर पुलिस चौकी में विराजे हैं. इस गणेश महोत्सव पंडाल को पटकापुर पुलिस चौकी का नाम दिया गया है.

कानपुरः वर्दी में थ्री स्टार लगाकर कोतवाल बने गजानन, गणेश पंडाल में उमड़ रहे भक्त

पंडाल में अमर शहीदों की लगीं प्रतिमाएं

पंडाल में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और नेता जी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीरें लगी हैं. यहां पुलिस की सेवाओं को लेकर यह प्रदर्शित किया गया है कि भगवान गणेश ही पुलिस का शासन कर रहे हैं. इस महोत्सव का आयोजन बीते 10 वर्षों से श्री श्री नंद गणेश महोत्सव समिति कर रही है.

समिति के लोगों का कहना है कि जिस तरह कोरोना काल में पुलिस ने ड्यूटी करते हुए लोगों की मदद की. ऐसे में हम लोग भगवान गणेश से अपनी पुलिस को आशीर्वाद दिलाना चाहते हैं. इसीलिए भगवान गणेश को कोतवाल के रूप स्थापित किया है. वहीं, भगवान गणेश का कोतवाल वाला रूप देखकर भक्त उत्साहित हैं.

Advertisement
Advertisement